निम्नलिखित में से किन राज्यों को पहले स्वायत्त राज्य तथा बाद में सम्पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया ?
A) मेघालय तथा सिक्किम
B) आसाम तथा बिहार
C) मेघालय व जम्मू और कश्मीर
D) नागालैण्ड तथा आसाम
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
इनमें से कौन राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में सम्मिलित नहीं है ?
A) मद्यनिषेध (Prohibition of liquor)
B) काम का अधिकार (Right to work)
C) समान कार्य हेतु समान वेतन
D) सूचना का अधिकार
Related Questions - 2
संविधान द्वारा मान्य क्षेत्रिय भाषाओं को किस सूची में सम्मिलित किया गया है ?
A) IV
B) VI
C) VII
D) VIII
Related Questions - 3
राष्ट्रीय गान के अनिवार्य रुप से गाए जाने के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें
1 यह भाषण देने तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
2 यह अंतःकरण, धर्म के मानने तथा उसका प्रसार करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
3 कानून में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जो किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय गान गाने के लिए बाध्य कर सकें
उपरोक्त कथनों में से
A) 1 तथा 2 ठीक हैं
B) 2 तथा 3 ठीक हैं
C) 1, 2 तथा 3 ठीक हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली को राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि -
A) इसकी विधायिका द्विःसदनीय नहीं है
B) यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसकी विधायिका एवं मंत्रिपरिषद् की सीमित शक्तियाँ हैं
C) यहाँ कोई उच्च न्यायालय नहीं है
D) इसकी अपनी कोई भाषा नहीं है
Related Questions - 5
वह कौनसा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दण्डनीय है जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दण्डित नहीं किया जा सकता है ?
A) हत्या
B) चोरी
C) आत्महत्या
D) बलात्कार