Question :

निम्न में से एक भारत संघ का सहराज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया ।


A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं


A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय राष्ट्रपति के रिक्त पद को भर दिया जाना चाहिए -


A) 90 दिनों में
B) 6 माह में
C) एक वर्ष में
D) संसद द्वारा निर्धारित अवधि में

View Answer

Related Questions - 3


भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 4


सरकारिया आयोग गठित हुआ था समीक्षा करने के लिए -


A) राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के मध्य सम्बन्धों की
B) विधायिका और कार्यपालिका के मध्य सम्बन्धों की
C) कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य सम्बन्धों की
D) संघ और राज्यों के मध्य सम्बन्धों की

View Answer

Related Questions - 5


भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?


A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)

View Answer