Question :

भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं ?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निम्न में से एक भारत संघ का सहराज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया ।


A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़

View Answer

Related Questions - 2


किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल के रुप में मान्यता दी जाती है -


A) जब वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
B) जब वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती हो
C) यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रुप में मान्यता दी गई है
D) अगर वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं


A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?


A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली को राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, क्योंकि -


A) इसकी विधायिका द्विःसदनीय नहीं है
B) यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र है, इसकी विधायिका एवं मंत्रिपरिषद् की सीमित शक्तियाँ हैं
C) यहाँ कोई उच्च न्यायालय नहीं है
D) इसकी अपनी कोई भाषा नहीं है

View Answer