विभिन्न संघीय क्षेत्रों का प्रशासनिक ढांचा -
A) संविधान द्वारा निर्धारित किया गया है
B) संघीय गृहमंत्री द्वारा निर्धारित किया जाता है।
C) संसद द्वारा निर्धारित किया जाता है
D) राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित किया जाता है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
नियन्त्रक एवं महालेखा परिक्षक किस समिति के मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रुप में कार्य करता है -
A) लोक लेखा समिति
B) प्राक्कलन समिति
C) सार्वजनिक संस्थान समिति
D) उपरोक्त सभी।
Related Questions - 2
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?
A) संसद
B) राष्ट्रपति
C) प्रधानमंत्री
D) विधि मंत्रालय
Related Questions - 3
भारतीय राष्ट्रपति के रिक्त पद को भर दिया जाना चाहिए -
A) 90 दिनों में
B) 6 माह में
C) एक वर्ष में
D) संसद द्वारा निर्धारित अवधि में
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.
2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है
3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?
A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1
Related Questions - 5
भारत के संविधान में तीन प्रकार की सेवाओं का उल्लेख है जो कि इस प्रकार है -
A) नौसेना, वायु सेना तथा थल सेना।
B) असैनिक, सैनिक तथा अर्द्ध-सैनिक
C) अखिल भारतीय सेवाएं, केन्द्रीय सेवाएं तथा राज्जीय सेवाएं।
D) इनमें से कोई नहीं