Question :
A) संविधान द्वारा निर्धारित किया गया है
B) संघीय गृहमंत्री द्वारा निर्धारित किया जाता है।
C) संसद द्वारा निर्धारित किया जाता है
D) राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित किया जाता है
Answer : C
विभिन्न संघीय क्षेत्रों का प्रशासनिक ढांचा -
A) संविधान द्वारा निर्धारित किया गया है
B) संघीय गृहमंत्री द्वारा निर्धारित किया जाता है।
C) संसद द्वारा निर्धारित किया जाता है
D) राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित किया जाता है
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा ?
A) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
B) संघीय संसद
C) उच्चतम न्यायालय
D) संघ लोक सेवा आयोग
Related Questions - 2
जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती
Related Questions - 3
भारत सरकार ने किन देशों में बसने वाले भारतीय प्रवासियों को दोहरी नागरिकता प्रदान की है ?
A) वह देश जिन के साथ भारत के राजनायिक सम्बन्ध है।
B) केवल गल्फ क्षेत्र के देश।
C) केवल कुछ देशों में।
D) सभी देशों में।
Related Questions - 4
मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -
A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।
Related Questions - 5
किसने कहा था- राष्ट्र का निति-निदेशक तत्व ऐसा चेक है जिसे सुविधापूर्वक भुनाया जा सकता है ?
A) के. एम. मुंशी
B) बी. आर. अम्बेडकर
C) के. टी शाह
D) राजेन्द्र प्रसाद