Question :

अन्तर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद भी कानून बना सकती है ?


A) सभी राज्यों की सहमति से
B) बहुसंख्यक राज्यों की सहमति से
C) सम्बन्धित राज्यों की सहमति से
D) बिना किसी राज्य की सहमति से

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला है ?

 

1 मोहम्मद हिदायतुल्लाह
2 फखरुद्दीन अली अहमद
3 नीलम संजीव रेड्डी
4 शंकर दयाल शर्मा

 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-


A) 1, 2, 3 और 4
B) केवल 1 और 4
C) केवल 2 और 3
D) केवल 3 और 4

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रपति राज्यपाल की नियुक्ति में किसकी सलाह लेता है ?


A) प्रधानमंत्री की
B) मुख्य न्यायाधीश की
C) मुख्यमंत्री की
D) अध्यक्ष की

View Answer

Related Questions - 3


जम्मू-कश्मीर सरकार के अध्यक्ष को किस नाम से सम्बोधित किया जाता है ?


A) मुख्यमंत्री
B) प्रधानमंत्री
C) प्रीमियर
D) सदरे-रियासत

View Answer

Related Questions - 4


भारत की देशी रियासतों के विलय में जिन दो व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह थे -


A) सरदार पटेल तथा जवाहरलाल नेहरु
B) सरदार पटेल तथा वी. पी. मैनन
C) सरदार पटेल तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल तथा के. एम. मुंशी

View Answer

Related Questions - 5


1960. के पश्चात् निम्न राज्यों का गठन किया गया। इनके गठन का सही क्रम क्या था ?

 

1 हरियाणा
2 सिक्किम
3 नागालैण्ड
4 मेघालय


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 3, 1, 4, 2

View Answer