Question :
A) सभी राज्यों की सहमति से
B) बहुसंख्यक राज्यों की सहमति से
C) सम्बन्धित राज्यों की सहमति से
D) बिना किसी राज्य की सहमति से
Answer : D
अन्तर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद भी कानून बना सकती है ?
A) सभी राज्यों की सहमति से
B) बहुसंख्यक राज्यों की सहमति से
C) सम्बन्धित राज्यों की सहमति से
D) बिना किसी राज्य की सहमति से
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?
A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।
Related Questions - 2
लोक सभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है -
A) प्रधानमंत्री की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
B) यदि लोक सभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे
C) यदि लोक सभा और प्रधानमंत्री इस प्रकार का निर्णय ले ले
D) यदि संसद के दोनों सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करें।
Related Questions - 3
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए ?
A) 20
B) 10
C) 8
D) 25
Related Questions - 4
यह कौन सुनिश्चित करता है कि भारत को संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ?
A) अनुमान समिति।
B) लोक लेखा समिति
C) भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
D) अन्तर्राजीय परिषद्
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351