Question :
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Answer : D
कथन (A) भारत में प्रत्येक राज्य के राज्यक्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है.
कारण (R) भारत के संविधान में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
प्रथम लोक सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
A) हुकुम सिंह
B) जी.वी. मावलंकर
C) के.एम.मुंशी
D) यू.एन. ढेबर
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351
Related Questions - 3
कौनसा मौलिक अधिकार अब मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया है ?
A) संवैधानिक संरक्षण का अधिकार
B) सम्पत्ति का अधिकार
C) भाषण की स्वतन्त्रता का अधिकार
D) उपरोक्त सभी अधिकार
Related Questions - 4
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?
A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण
Related Questions - 5
मन्त्रिपरिषद् का सद्स्य बिना राज्य विधान सभा का सदस्य बने, कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है ?
A) 1 वर्ष
B) 6 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 3 माह