Question :

निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियन्त्रय का अंग नहीं है ?


A) लोक लेखा समिति
B) भारत का नियन्त्रक व महालेखा परीक्षक
C) प्राक्कलन समिति
D) सार्वजनिक उपक्रम समिति

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निम्न नीति-निर्देशक सिद्धांतों में कौनसा सिद्धांन्त गांधीवादी विचारधारा पर आधारित है -

 

1 ग्राम पंचायतों का संगठन
2 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य तथा निःशुल्क शिक्षा।
3 दवाई के रुप में छोड़कर सभी नशीले पदार्थो के सेवन पर प्रतिबन्ध
4 कमजोर तथा पिछड़े वर्गों के विकास के लिए कार्य करना।


A) 1 तथा 2
B) 2, 3 तथा 4
C) 1, 3 तथा 4
D) 1, 2, 3 तथा 4

View Answer

Related Questions - 2


भारत में एक नए राज्य की स्थापना -


A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता के अधिकार को किस आधार पर सीमित किया जा सकता है ?


A) राज्य की सुरक्षा के हित में।
B) दूसरे देशों के साथ मित्रतापूर्ण सम्बन्धों के लिए।
C) सार्वजनिक व्यवस्था के लिए।
D) उपरोक्त सभी के आधार पर।

View Answer

Related Questions - 4


भारत के राष्ट्रपति को विशिष्ट केन्द्र-राज्य राजकोषीय सम्बन्धों के बारे में सुझाव किसके द्वारा दिया जाता है ?


A) वित्त मंत्री
B) भारतीय रिजर्व बैंक
C) योजना आयोग
D) वित्त आयोग

View Answer

Related Questions - 5


यह आह्वान किसने किया है “प्रकृति को वापस जाओ” ?


A) प्लैटो
B) ऐरिस्टोटल
C) रुसो
D) हाब्स

View Answer