Question :

निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियन्त्रय का अंग नहीं है ?


A) लोक लेखा समिति
B) भारत का नियन्त्रक व महालेखा परीक्षक
C) प्राक्कलन समिति
D) सार्वजनिक उपक्रम समिति

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


कथन (A) भारत में प्रत्येक राज्य के राज्यक्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है.


कारण (R) भारत के संविधान में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ निहित होती हैं -


A) राष्ट्रपति में
B) कैबिनेट में
C) व्यवस्थापिका में
D) उच्च सदन में

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय संविधान यह प्रावधान करता है कि किसी भी विद्यानसभा में 60 से कम सदस्य नहीं हो सकते हैं। निम्नलिखित किस राज्य की विधानसभा इसका अपवाद है ?


A) त्रिपुरा
B) मेघालय
C) सिक्किम
D) मणिपुर

View Answer

Related Questions - 4


किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल के रुप में मान्यता दी जाती है -


A) जब वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
B) जब वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती हो
C) यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रुप में मान्यता दी गई है
D) अगर वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले

View Answer

Related Questions - 5


मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौनसा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है ?


A) अनुच्छेद 17
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 23
D) अनुच्छेद 24

View Answer