Question :
A) उसी संविधान सभा ने जिसने भारत के संविधान का निर्णय किया।
B) एक विशेष संविधान सभा द्वारा जिसका गठन संसद द्वारा किया गया।
C) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष संविधान सभा द्वारा।
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
जम्मू-कश्मीर राज्य का संविधान किसने बनाया ?
A) उसी संविधान सभा ने जिसने भारत के संविधान का निर्णय किया।
B) एक विशेष संविधान सभा द्वारा जिसका गठन संसद द्वारा किया गया।
C) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष संविधान सभा द्वारा।
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
A) एम. हिदायतुल्लाह
B) ए.एस. अहमदी
C) ए. एस. आनन्द
D) पी.एन.भगवती
Related Questions - 2
भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक का कार्यकाल है -
A) 6 वर्ष
B) 65 वर्ष की आयु
C) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
D) 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु जो भी पहले हो
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है.
2 केरल का राज्यपाल अपने दायित्य के साथ-साथ लक्षद्वीप का प्रशासक भी होता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 4
मूल कर्त्तव्यों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
A) अनुच्छेद 51
B) अनुच्छेद 57
C) अनुच्छेद 51-A
D) अनुच्छेद 24-D
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियन्त्रय का अंग नहीं है ?
A) लोक लेखा समिति
B) भारत का नियन्त्रक व महालेखा परीक्षक
C) प्राक्कलन समिति
D) सार्वजनिक उपक्रम समिति