Question :
A) उसी संविधान सभा ने जिसने भारत के संविधान का निर्णय किया।
B) एक विशेष संविधान सभा द्वारा जिसका गठन संसद द्वारा किया गया।
C) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष संविधान सभा द्वारा।
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
जम्मू-कश्मीर राज्य का संविधान किसने बनाया ?
A) उसी संविधान सभा ने जिसने भारत के संविधान का निर्णय किया।
B) एक विशेष संविधान सभा द्वारा जिसका गठन संसद द्वारा किया गया।
C) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष संविधान सभा द्वारा।
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के समावेशन का उद्देश्य है
A) सामाजिक लोकतन्त्र
B) गांधीवादी लोकतन्त्र
C) सामाजिक और लोकतन्त्र
D) राजनीतिक लोकतन्त्र
Related Questions - 2
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है -
A) राज्यों का समूह
B) राज्यों का फेडरेशन
C) राज्यों का कन्फेडेरेशन
D) राज्यों का यूनियन
Related Questions - 3
भारतीय संविधान यह प्रावधान करता है कि किसी भी विद्यानसभा में 60 से कम सदस्य नहीं हो सकते हैं। निम्नलिखित किस राज्य की विधानसभा इसका अपवाद है ?
A) त्रिपुरा
B) मेघालय
C) सिक्किम
D) मणिपुर
Related Questions - 4
भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं -
A) जनता द्वारा
B) निर्वाचक मण्डल द्वारा जो राष्ट्रपति को निर्वाचित करता है
C) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
D) राज्यों के विधान मण्डलों द्वारा
Related Questions - 5
भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक अभिलेख न्यायालय (Court of Record) है इसका आशय है कि -
A) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है
B) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता है
C) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दण्डित करने की शाक्ति है
D) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती