Question :
A) परामर्शदात्री
B) अपीलीय
C) संवैधानिक
D) प्रारम्भिक
Answer : D
केन्द्र तथा राज्यों के विवादों का समाधान करना भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के जिस क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आता है, वह है -
A) परामर्शदात्री
B) अपीलीय
C) संवैधानिक
D) प्रारम्भिक
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
दिसम्बर 1948 में जे. वी. पी. समिति, जिसके सदस्य जवाहरलाल नेहरु, वल्लभ भाई पटेल तथा पट्टाभि सीतामैया थे, का गठन किस उद्देश्य से किया गया ?
A) देश में धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना पर विचार करने के लिए।
B) राज्यों को भाषा के आधार पर पुनर्गठित करने के लिए।
C) देशी रियासतों के भारत में विलय के फलस्वरुप उनके शासकों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि निश्चित करने के लिए।
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं।
Related Questions - 2
संविधान की अनुसूची -6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है ?
A) असम
B) मेघालय
C) त्रिपुरा
D) मणिपुर
Related Questions - 3
राज्य पुनर्वठन आयोग ने 1 नवम्बर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए ?
A) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
B) 17 राज्य एवं 6 संघ राज्य
C) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य
D) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य
Related Questions - 4
केन्द्र राज्यों को भारत की संचित निधि से सहायता अनुदान प्रदान करता है। यह किसकी सिफारिश पर किया जाता है ?
A) योजना आयोग
B) केंद्रीय वित्त मंत्री
C) वित्त आयोग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
मूलभूत (मौलिक) अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है -
A) समाज के समाजवादी ढाँचे को बढ़ावा देना
B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
C) न्यायापालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
D) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चिम करना