Question :

भारत के संविधान के अनुसार, जो संवैधानिक अधिकार है किन्तु मूल अधिकार नहीं है ?


A) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
B) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
D) संपत्ति का अधिकार

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भारत के राष्ट्रपति ________की अनुशंसा पर लोक सभा को भंग कर सकते हैं ?


A) राज्य सभा
B) चुनाव आयोग
C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
D) मंत्रिपरिषद्

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय गान के अनिवार्य रुप से गाए जाने के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें

 

1 यह भाषण देने तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
2 यह अंतःकरण, धर्म के मानने तथा उसका प्रसार करने की स्वतंत्रता का उल्लंघन होगा।
3 कानून में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जो किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय गान गाने के लिए बाध्य कर सकें

 

उपरोक्त कथनों में से


A) 1 तथा 2 ठीक हैं
B) 2 तथा 3 ठीक हैं
C) 1, 2 तथा 3 ठीक हैं
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?


A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351

View Answer

Related Questions - 4


कार्यपालिका न्यायालय के पृथ्क्करण का सिद्धान्त संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ?


A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) नीती-निदेशक तत्व
D) सातवीं सूची

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसी सरकारिया आयोग की एक अग्रणीय सिफारिश है ?


A) अखिल भारतीय सेवाओं को समाप्त करना।
B) क्षेत्रिय परिषदों को सक्रिय करना।
C) वित्त आयोग तथा योजना आयोग के वर्तमान कार्य-विभाजन में गम्भीर परिवर्तन करना।
D) क्षेत्रिय परिषदों को समाप्त करना।

View Answer