Question :
A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) नीती-निदेशक तत्व
D) सातवीं सूची
Answer : C
कार्यपालिका न्यायालय के पृथ्क्करण का सिद्धान्त संविधान के किस भाग में वर्णित हैं ?
A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) नीती-निदेशक तत्व
D) सातवीं सूची
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
समानता का अधिकार -
A) राज्य द्वारा महिलाओं, बच्चों तथा पिछड़ी जातियों के लिए विशेष प्रावधान किए जाने पर प्रतिबन्ध लगाता है।
B) राज्य को निवास स्थान के आधार पर भेदभाव करने की अनुमति देता है।
C) राज्य को महिलाओं, बच्चों तथा पिछड़ी जातियों के लिए विशेष प्रबन्ध करने की अनुमति देता है।
D) राज्य के सभी उत्पादन तथा वितरण के साधनों का राष्ट्रीयकरण करने की अनुमति देता है
Related Questions - 2
Related Questions - 3
कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है-
A) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
B) चौथी अनुसूची में
C) मौलिक अधिकारों में
D) प्रस्तावना में
Related Questions - 4
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुख्य कारण क्या था ?
A) राज्य सरकार को विलय के समय एक आश्वासन दिया गया था
B) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 में ऐसा प्रयोजन किया गया।
C) 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध-विराम समझौते में यह निर्णय लिया गया।
D) उपरोक्त सभी कारण
Related Questions - 5
भारत के नागरिकों के मौलिक अधिकार
A) मूल संविधान का भाग थे
B) संसद द्वारा 1952 में पारित अधिनियम के अन्तर्गत प्रदान किए गए।
C) 42वें संशोधन द्वारा संविधान से सम्मिलित किए गए।
D) 44वें संशोधन द्वारा संविधान में सम्मिलित किए गए।