Question :
A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)
Answer : B
भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?
A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
नियन्त्रक एवं महालेखा परिक्षक किस समिति के मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रुप में कार्य करता है -
A) लोक लेखा समिति
B) प्राक्कलन समिति
C) सार्वजनिक संस्थान समिति
D) उपरोक्त सभी।
Related Questions - 2
संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है ?
A) 14 दिन
B) 7 माह
C) 3 माह
D) 1 माह
Related Questions - 3
एक विधेयक जो संसद में प्रस्तुत किया जाता है कौनसी क्रिया के बाद अधिनियम बन जाता है ?
A) जब वह संसद के दोनों सदनों के द्वारा पारित हो जाता है
B) जब राष्ट्रपति अपनी सहमति दे देता है
C) जब प्रधानमंत्री इस पर हस्ताक्षर कर देता है
D) जब सर्वोच्च न्यायालय इसे केन्द्रीय संसद के अधिकार क्षेत्र में होना घोषित करता है
Related Questions - 4
भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है।
A) 6 वर्ष के लिए
B) राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
C) 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक
D) 5 वर्ष के लिए या 60 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक
Related Questions - 5
प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव (Vote of No-confidence) लाया गया था, कौन था ?
A) वी. आर. झाखड़
B) जी. वी. मावलंकर
C) हुकुम सिंह
D) के. एस. हेगड़े