Question :

भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?


A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद् रख सकती है ?


A) अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)
B) भर्त्सना प्रस्ताव (Censure Motion)
C) स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion)
D) विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौनसा है ?


A) न्यायापालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
B) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना एव महत्व प्रदान करना
C) बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा
D) छूआ-छूत की परम्परा को समाप्त करना

View Answer

Related Questions - 3


भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 4


केन्द्र राज्यों को भारत की संचित निधि से सहायता अनुदान प्रदान करता है। यह किसकी सिफारिश पर किया जाता है ?


A) योजना आयोग
B) केंद्रीय वित्त मंत्री
C) वित्त आयोग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


भारत ने संघीय व्यवस्था अपनाई है जो कि केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियां के बटवारें पर आधारित है।
परन्तु किस शाक्ति का बंटवारा केन्द्र तथा राज्यों में नहीं किया गया।


A) कार्यकारिणी
B) विधायनी
C) न्यायिक
D) वित्तीय

View Answer