Question :
A) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
B) प्रत्येक पाँच वर्ष में समाप्त हो जाता है
C) प्रत्येक छः वर्ष में समाप्त हो जाता है
D) समाप्त होने का विषय नहीं है
Answer : D
हमारे संविधान के अनुसार, राज्य-सभा का कार्यकाल -
A) दो वर्ष में एक बार समाप्त हो जाता है
B) प्रत्येक पाँच वर्ष में समाप्त हो जाता है
C) प्रत्येक छः वर्ष में समाप्त हो जाता है
D) समाप्त होने का विषय नहीं है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
संविधान के 26 नवम्बर 1949 को पारित किए जाने के साथ, संविधान के कौन से प्रावधान तुरन्त लागू कर दिए गए।
A) नागरिकता प्रावधान
B) चुनाव सम्बन्धी प्रावधान
C) अन्तरिम संसद सम्बन्धी प्रावधान
D) उपरोक्त सभी प्रावधान
Related Questions - 2
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि 14 वर्ष से कम आयु का बालक किसी भी फैक्टरी या खान या अन्य कोई जोखिम पूर्ण रोजगार में कार्य नहीं करेगा ?
A) अनुच्छेद 24
B) अनुच्छेद 45
C) अनुच्छेद 330
D) अनुच्छेद 368
Related Questions - 3
क्षेत्रिय परिषदों का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
A) राज्यों के बीच योजना तथा अन्य राष्ट्रीय महत्त्व के मामलों में अधिकतम सहयोग को बढ़ावा देना।
B) यह सुनिश्चित करना कि विभिन्न राज्यों द्वारा पारित कानून एक दूसरे से नहीं टकराते।
C) राज्यों के सीमित साधनों का बेहतर प्रयोग करना
D) उपरोक्त सभी।
Related Questions - 4
केन्द्र तथा राज्यों के विवादों का समाधान करना भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के जिस क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आता है, वह है -
A) परामर्शदात्री
B) अपीलीय
C) संवैधानिक
D) प्रारम्भिक
Related Questions - 5
संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शाक्ति किसके पास होती है ?
A) संसद
B) प्रधानमंत्री
C) राष्ट्रपति
D) नौकरशाही