Question :
A) लोक लेखा समिति
B) प्राक्कलन समिति
C) सार्वजनिक संस्थान समिति
D) उपरोक्त सभी।
Answer : A
नियन्त्रक एवं महालेखा परिक्षक किस समिति के मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रुप में कार्य करता है -
A) लोक लेखा समिति
B) प्राक्कलन समिति
C) सार्वजनिक संस्थान समिति
D) उपरोक्त सभी।
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
भारत में एक नए राज्य की स्थापना -
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
Related Questions - 2
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद जम्मू और कश्मीर को विशेष स्थिति प्रदान करता है ?
A) 370
B) 369
C) 371
D) 390
Related Questions - 3
‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार ’ यह कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है ?
A) अनुच्छेद 48A
B) अनुच्छेद 51A
C) अनुच्छेद 56
D) अनुच्छेद 21
Related Questions - 4
जम्मू-कश्मीर राज्य का संविधान किसने बनाया ?
A) उसी संविधान सभा ने जिसने भारत के संविधान का निर्णय किया।
B) एक विशेष संविधान सभा द्वारा जिसका गठन संसद द्वारा किया गया।
C) राज्य द्वारा स्थापित एक विशेष संविधान सभा द्वारा।
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है ?
A) भारत के सभी न्यायालयों को
B) संसद को
C) राष्ट्रपति को
D) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को