Question :

जीन म्यूटेशन (Gene mutation) उत्पन्न होता है-


A) प्रजनन के कारण
B) सहलग्नता (Linkage) के कारण
C) नाइट्रोजनीवेस के क्रम में परिवर्तन के कारण
D) डी.एन.ए. के जीनों के क्रम में परिवर्तन से

Answer : D

Description :


डीo एनo एo के जीनों के क्रम में परिवर्तन से जीन म्यूटेशन (Gene Mutation) उत्पन्न होता है।

 

Hugo-De-Varies ने सन् 1901 में Mutation theory  का प्रतिपादन किया इनके अनुसार नई जाति की उत्पति अचानक परिवर्तन के कारण होता है। जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।


Related Questions - 1


‘आयरन’ किस खाद्य सामग्री में उपलब्ध है ?


A) अंडे एवं मांस
B) पनीर
C) हरी सब्जियाँ
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 2


किसी निश्चित क्षेत्र जैसे तालाब आदि में पौधों व जन्तुओं के बीच पारस्परिक सम्बन्ध को कहा जाता है -


A) बायोम (biome)
B) समुदाय (Community)
C) पारिस्थितिक तन्त्र (Ecosystem)
D) बायोस्फियर (Biosphere)

View Answer

Related Questions - 3


एक एंगस्ट्रॉम (Angstrom) बराबर होता है-


A) 104
B) 10-7 m
C) 10-7 m
D) 10-10m

View Answer

Related Questions - 4


खाद्य कड़ी (Food chain) में शाकाहारी होते हैं - 


A) अपघटक
B) द्वितीयक उपभोक्ता
C) प्राथमिक उपभोक्ता
D) प्राथमिक उत्पादक

View Answer

Related Questions - 5


शरीर की सबसे मजबूत स्नायु है-


A) रेक्टस फीमरस
B) सोलियस
C) स्टरनोमस्टोइड
D) बाइसेप्स

View Answer