Question :

जीन म्यूटेशन (Gene mutation) उत्पन्न होता है-


A) प्रजनन के कारण
B) सहलग्नता (Linkage) के कारण
C) नाइट्रोजनीवेस के क्रम में परिवर्तन के कारण
D) डी.एन.ए. के जीनों के क्रम में परिवर्तन से

Answer : D

Description :


डीo एनo एo के जीनों के क्रम में परिवर्तन से जीन म्यूटेशन (Gene Mutation) उत्पन्न होता है।

 

Hugo-De-Varies ने सन् 1901 में Mutation theory  का प्रतिपादन किया इनके अनुसार नई जाति की उत्पति अचानक परिवर्तन के कारण होता है। जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।


Related Questions - 1


आयोडीनयुक्त नमक की मानव शरीर में क्या भूमिका है ?


A) थाइराइड ग्रांथि के कार्य का नियमन करना
B) अग्न्याशय ग्रांथि को सक्रिय बनाना
C) गुर्दों की क्रियाशीलता को तीव्रता प्रदान करना
D) मस्तिष्क की कोशिकाओं को सशक्त बनाना

View Answer

Related Questions - 2


आवृतबीजी पादपों में भ्रूणकोष प्रायः होता है -


A) अगुणित
B) द्विगुणित
C) त्रिगुणित
D) किसी भी प्रकार का

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शैवाल अगर-अगर (Agar-Agar) निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है?


A) नॉस्टॉक (Nostoc)
B) फ्यूकस (Fucas)
C) ग्रेसीलेरिया (Gracilaria)
D) स्पाइरोगायरा (Spirogyra)

View Answer

Related Questions - 4


रूधिर मे एण्टीस्कंदन (Anticoagulant) पदार्थ मिलाया जाता है -


A) सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)
B) सोडियम ऑक्सेलेट (Sodium oxalate)
C) पोटैशियम क्लोराइड (Pot. Chloride)
D) थ्राम्बोप्लास्टिन (Thromboplastin)

View Answer

Related Questions - 5


एक ही पादप में एक पुष्प के परागकणों का दूसरे पुष्प के वर्तिकाग्र पर जाना कहलाता है -


A) समकाल पक्वता (Homogamy)
B) भिन्न काल पक्वता
C) गीटोनोगैमी (Geitonogamy)
D) जीनोगैमी (Xenogamy)

View Answer