Question :

जीन म्यूटेशन (Gene mutation) उत्पन्न होता है-


A) प्रजनन के कारण
B) सहलग्नता (Linkage) के कारण
C) नाइट्रोजनीवेस के क्रम में परिवर्तन के कारण
D) डी.एन.ए. के जीनों के क्रम में परिवर्तन से

Answer : D

Description :


डी. एन. ए. के जीनों के क्रम में परिवर्तन से जीन म्यूटेशन (Gene Mutation) उत्पन्न होता है।

 

Hugo-De-Varies ने सन् 1901 में Mutation theory का प्रतिपादन किया इनके अनुसार नई जाति की उत्पत्ति अचानक परिवर्तन के कारण होता है। जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।


Related Questions - 1


एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

View Answer

Related Questions - 2


पत्तियों में नहीं होते हैं-


A) फ्लोएम (Phloem)
B) लेन्टीसेल (Lenticel)
C) रन्ध्र (Stomata)
D) द्वार कोशिकाएँ

View Answer

Related Questions - 3


केसर (Saffron) प्राप्त होती है-


A) हिबिस्कस के पुंकेसर से
B) क्रोकस (Crocus) पादप के वर्तिकाग्र और वर्तिका (Style और Stigma) से
C) इन्डिगोफेरा की जड़ से
D) मूसा (Musa) के दल से

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाशसंश्लेषी वर्णक हरितलवक की झिल्ली में उपस्थित होते हैं-


A) थाइलेकॉइड के
B) फोटोग्लोबिन के
C) मैट्रिक्स के
D) हरितलवक आवरण के

View Answer

Related Questions - 5


सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है-


A) कार्निया
B) एक्विअस ह्यूमर
C) लेन्स
D) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)

View Answer