Question :

जीन म्यूटेशन (Gene mutation) उत्पन्न होता है-


A) प्रजनन के कारण
B) सहलग्नता (Linkage) के कारण
C) नाइट्रोजनीवेस के क्रम में परिवर्तन के कारण
D) डी.एन.ए. के जीनों के क्रम में परिवर्तन से

Answer : D

Description :


डी. एन. ए. के जीनों के क्रम में परिवर्तन से जीन म्यूटेशन (Gene Mutation) उत्पन्न होता है।

 

Hugo-De-Varies ने सन् 1901 में Mutation theory का प्रतिपादन किया इनके अनुसार नई जाति की उत्पत्ति अचानक परिवर्तन के कारण होता है। जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।


Related Questions - 1


नमक का आयोडीकरण लोक स्वास्थ्य का मापदंड है जो रोकता है -


A) डायबिटीज
B) टी.बी. (राजयक्ष्मा)
C) घेंघा रोग
D) रक्ताल्पता (एनीमिया)

View Answer

Related Questions - 2


भारत वर्ष का राष्ट्रीय पुष्प है -  


A) लिली
B) कमल
C) गुलाब
D) गेदा

View Answer

Related Questions - 3


बैक्टीरियोफेज (Bacteriophage) है -


A) वायरस जो विषाणु पर भक्षण करता है
B) जीवाणु जो पादप कोशा पर भक्षण करता है
C) जीवाणु अंगक
D) जीवाणु जो प्राणी कोशा भक्षण करता है

View Answer

Related Questions - 4


‘बी.सी.जी’ टीके किस रोग के विरोध में लगाए जाते है?


A) मीजल्स
B) टयूबरक्यूलोसिस (क्षय रोग)
C) पोलियो
D) हेपेटाइटिस-A

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस एक भारतीय वैज्ञानिक ने, पादपों में जल के लम्बी दूरी के अभिगमन का सिद्धान्त प्रस्तावित किया ?


A) जे. सी. बोस
B) बीरबल साहनी
C) पी. माहेश्वरी
D) एन.एस.परिहार

View Answer