Question :

जीन म्यूटेशन (Gene mutation) उत्पन्न होता है-


A) प्रजनन के कारण
B) सहलग्नता (Linkage) के कारण
C) नाइट्रोजनीवेस के क्रम में परिवर्तन के कारण
D) डी.एन.ए. के जीनों के क्रम में परिवर्तन से

Answer : D

Description :


डी. एन. ए. के जीनों के क्रम में परिवर्तन से जीन म्यूटेशन (Gene Mutation) उत्पन्न होता है।

 

Hugo-De-Varies ने सन् 1901 में Mutation theory का प्रतिपादन किया इनके अनुसार नई जाति की उत्पत्ति अचानक परिवर्तन के कारण होता है। जीवों में अचानक परिवर्तन को उत्परिवर्तन कहते हैं।


Related Questions - 1


काला-अजार रोग निम्नलिखित में से किसके काटने से फैलता है ?


A) सैन्ड फ्लाई (Sand fly)
B) घरेलू मक्खी (House fly)
C) खटमल (Bed bug)
D) लाउस (Louse)

View Answer

Related Questions - 2


पुरुषों के बंध्याकरण शल्य क्रिया को कहते है -


A) हिस्टेरोटोमी
B) सुपरमेक्टोमी
C) वैसेक्टोमी
D) गैमेंटेल्टोमी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा दुग्ध प्रोटीन (Milk protein) है ?


A) लैक्टोजेन (Lactogen)
B) मायोसिन (myosin)
C) कैसीन (Casein)
D) रेनिन (Rennin)

View Answer

Related Questions - 4


आँखों के दृष्टिपटल पर बनने वाला प्रतिबिम्ब है -


A) वास्तविक एवं उल्टा
B) सीधा एवं वास्तविक
C) आभासी एवं सीधा
D) परिवर्धित एवं वास्तविक

View Answer

Related Questions - 5


डार्विन का सिद्धान्त था -


A) योग्यतम की उत्तरजीविता (Survival of the fittest)
B) प्राकृतिक चयनवाद (Natural selection)
C) म्यूटेशन वाद (Mutation theory)
D) परिवर्तनों सहित अवरोहण

View Answer