Question :

केसर (Saffron) प्राप्त होती है-


A) हिबिस्कस के पुंकेसर से
B) क्रोकस (Crocus) पादप के वर्तिकाग्र और वर्तिका (Style और Stigma) से
C) इन्डिगोफेरा की जड़ से
D) मूसा (Musa) के दल से

Answer : B

Description :


क्रोकस (Crocus) पादप के वर्तिकाग्र और वर्तिका (Style और Stigma) से केसर (Saffron) प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


एन्टिबॉडी मुख्यतः एक पदार्थ है -


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) मैलिक अम्ल
D) कैल्सियम ऑक्सेलेट

View Answer

Related Questions - 2


उर्वरकों में यह तत्व अनुपस्थित होता है-


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) क्लोरीन
D) फास्फोरस

View Answer

Related Questions - 3


हरबेरियम है-


A) सूखे रुप में जड़ी-बूटियों का संग्रह
B) एक उद्यान जहाँ विविध प्रकार की जड़ी बूटियाँ हो
C) एक केन्द्र जहाँ चिकित्सा-उपयुक्त पादपों का संग्रह किया जाता है
D) एक केन्द्र जहाँ पादपों के सूखे नमूनों का संरक्षण किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


वह पदार्थ जिसकी कमी से डिहाइड्रेशन होता है?


A) नमक की कमी से
B) खून की कमी से
C) पानी की कमी से
D) लवण की कमी से

View Answer

Related Questions - 5


शरीर मे फॉस्फोरस पाया जाता है -


A) अस्थियों में (In bones)
B) केवल दाँतों में (In teeth)
C) अस्थियों तथा दाँतों में (In bones & teeth)
D) सभी कोशाओ में (In all cells)

View Answer