Question :

अम्ल वर्षा (Acid rain) में होता है-


A) सल्फ्यूरिक अम्ल
B) ओजोन
C) नाइट्रेट्स
D) नाइट्राइट्स

Answer : A

Description :


अम्ल वर्षा (Acid rain) सल्फ्यूरिक अम्ल (So2) के कारण होता है।

 

नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) को हास्य गैस कहा जाता है।


Related Questions - 1


वाइरस को सजीव कहा जाता है, क्योंकि -


A) इन्हें किस्टलीकृत कर सकते है
B) ये संख्या में बढ़ सकते है
C) इनमें विभिन्न कोशिकांग नहीं होते
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


तम्बाकू में पाया जाने वाला रसायन है -


A) मार्फिन
B) निकोटीन
C) हेरोइन
D) क्वीनीन

View Answer

Related Questions - 3


मलेरिया के लिए महत्वपूर्ण दवा ‘कुनैन’ निष्कासित होती है -


A) लौंग से
B) लाल चीटियों से
C) सिन्कोना की छाल से
D) तुलसी की छाल से

View Answer

Related Questions - 4


एक जीव जिसमें दो समरूपी आनुवंशिकी कारकों का जोड़ा होता है, कहलाता हैं - 


A) विषययुग्मजी (Heterozygous)
B) संकर (Hybrid)
C) समययुग्मजी (Homozygous)
D) प्रभावी (Dominant)

View Answer

Related Questions - 5


अधिकांश ईधन (Fuel) के रुप में प्रयुक्त पौधे प्राप्त होते हैं-


A) माइमोसोएडी (Mimoseae)
B) ग्रेमिनी (Gramineae)
C) मालवेसी (Malvaceae)
D) क्रूसीफेरी (Cruciferae)

View Answer