Question :

सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है-


A) कार्निया
B) एक्विअस ह्यूमर
C) लेन्स
D) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)

Answer : C

Description :


आँख के लेन्स का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है।


Related Questions - 1


दीमक (Termite) लकड़ी का पाचन ऐसे एन्जाइम की सहायता से करती है, जो स्रावित होता है-


A) लार ग्रन्थियों से
B) मध्यांत्र में कोशिकाओं से
C) सहजीवी प्रोटोजोआ द्वारा
D) शरीर के बाहर जीवाणु तथा कवकों द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


बेरियम मील __________  के लिए प्रयुक्त होता है?


A) रक्त समूह की जाँच करने
B) पोषण नाल के X-किरण
C) मस्तिष्क का X-किरण
D) तीनों में कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसके संश्लोषण (Synthesis) के लिए कोलेस्टॉल आवश्यक होता है ?


A) इन्सुलिन (Insulin)
B) एस्ट्राडियोल (Estradiol)
C) ग्लाइकोजेन (Glycogen)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


पत्तियों में नहीं होते हैं-


A) प्लोएम (Phloem)
B) लेन्टीसेल (Lenticel)
C) रन्ध्र (Stomata)
D) द्वार कोशिकाएँ

View Answer

Related Questions - 5


‘क्रायोथिरेपी’ क्या है ?


A) गर्म उपचार
B) बर्फ द्वारा उपचार
C) मालिश द्वारा उपचार
D) किरणों द्वारा उपचार

View Answer