Question :

लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

Answer : B

Description :


अपूर्ण प्रभावित के नियम के अनुसार लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


एटीपी है-


A) एक एन्जाइम जिसके द्वारा ऑक्सीकरण होता है
B) एक हॉर्मोन
C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बन्ध का एक अणु
D) एक प्रोटीन

View Answer

Related Questions - 2


भारत वर्ष का राष्ट्रीय पुष्प है -  


A) लिली
B) कमल
C) गुलाब
D) गेदा

View Answer

Related Questions - 3


सुपारी (Areca nut) का खाने योग्य भाग है -


A) बीजावरण
B) भ्रूणपोष (Endosperm)
C) अन्तः फलभित्ति (Emdocarp)
D) मध्य फलभित्ति (Mesocarp)

View Answer

Related Questions - 4


सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है-


A) कार्निया
B) एक्विअस ह्यूमर
C) लेन्स
D) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)

View Answer

Related Questions - 5


रूधिर मे एण्टीस्कंदन (Anticoagulant) पदार्थ मिलाया जाता है -


A) सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)
B) सोडियम ऑक्सेलेट (Sodium oxalate)
C) पोटैशियम क्लोराइड (Pot. Chloride)
D) थ्राम्बोप्लास्टिन (Thromboplastin)

View Answer