Question :
A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर
Answer : B
लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-
A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर
Answer : B
Description :
अपूर्ण प्रभावित के नियम के अनुसार लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है।
Related Questions - 1
विषाणु होते हैं -
A) आंशिक मृतजीवी (Partial saprophyte)
B) पूर्ण परजीवी (Strictly parasite)
C) पूर्ण मृतजीवी (strictly saprophyte)
D) आंशिक परजीवी (Partial parasite)
Related Questions - 2
जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-
A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण
Related Questions - 3
“लाइकेन” एक प्रकार का द्वैत पादप है, जो दो विभिन्न वर्गो के पौधों के सहजीवी साहचर्य से बनता है, ये किन दो वर्गो के पौधे होते हैं?
A) कवक और सांस
B) कवक और बैक्टीरिया
C) शैवाल और कवक
D) शैवाल और मांस
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौनसा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है ?
A) आंत्र (Intestine)
B) यकृत (Liver)
C) फुफ्फुस (Lungs)
D) वृक्क (Kidneys)
Related Questions - 5
संसार की अधिकतम खाद्यान्न फसलें (Food crops) किस कुल से सम्बन्धित हैं?
A) ग्रैमिनी (Graminae)
B) सोलेनेसी (Solanaceae)
C) लेग्यूमिनोसी (Leguminosa)
D) क्रूसीफेरी (cruciferae)