Question :

लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

Answer : B

Description :


अपूर्ण प्रभावित के नियम के अनुसार लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


सुपारी (Areca nut) का खाने योग्य भाग है -


A) बीजावरण
B) भ्रूणपोष (Endosperm)
C) अन्तः फलभित्ति (Emdocarp)
D) मध्य फलभित्ति (Mesocarp)

View Answer

Related Questions - 2


मेरुदण्ड (वर्टीब्रल) हड्डियों की संख्या होती है-


A) तैंतीस
B) पैंतीस
C) सत्रह
D) उन्नीस

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है, सही विकल्प चुनिए-

 

1. यूग्लीन – जन्तु एवं वनस्पति की संयोजी कड़ी

2. नियोपिलाइना – आर्थ्रोपोडा मौलस्का की संयोजी कड़ी

3. पेरीपेटस – एनीलिडा-आर्थ्रोपोडा की संयोजी कड़ी

4. ऑर्किआप्टेरिक्स – सरीसृप तथा पक्षियों की संयोजी कड़ी


A) 1, 3, 4
B) 2
C) 2, 3
D) 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


‘भोज पत्र’ किससे मिलता है?


A) Betula की छाल से
B) Cinchona की छाल से
C) Piper की छाल से
D) Dalbergia की छाल से

View Answer

Related Questions - 5


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer