Question :

लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

Answer : B

Description :


अपूर्ण प्रभावित के नियम के अनुसार लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


जल क्रान्ति (Water logging) कहाँ होती है ? 


A) चिकनी मिट्टी (Clay)
B) दोमट मिट्टी (Loam)
C) बजरी (Gravel)
D) बालू मिट्टी (Sand)

View Answer

Related Questions - 2


इंसुलिन __________   के उपापचय को नियंत्रित करता है-


A) शर्कराओं
B) वसाओं
C) प्रोटीनों
D) लवणों

View Answer

Related Questions - 3


शकरकन्द में क्या रुपान्तरण होता है?


A) जड़
B) तना
C) कलिका
D) पुष्पाक्ष

View Answer

Related Questions - 4


ऊँचाई पर मनुष्य में लाल रुधिर कणों की संख्या बढ़ जाती है , क्योंकि वहाँ -


A) ऑक्सीजन अधिक होता है
B) ऑक्सीजन कम होता है
C) वायु में सूक्ष्म जीव होते है
D) शरीर को गर्म रखने के लिये अधिक ऊर्जा होती है

View Answer

Related Questions - 5


विटामिन A का उत्कृष्ट स्रोत है -


A) गाजर
B) सेब
C) सहद
D) खट्टे फल

View Answer