Question :

लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

Answer : B

Description :


अपूर्ण प्रभावित के नियम के अनुसार लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


रेशम का कीड़ा अपने जीवन-चक्र (Life Cycle) के किस चरण में वाणिज्यिक तन्तु पैदा करता है ?


A) अण्डा (Egg)
B) लार्वा (Larva)
C) प्यूपा (Pupa)
D) इमीगो (Imago)

View Answer

Related Questions - 2


क्लोरोफिल के निर्माण के लिए पौधों को दो धात्विक तत्वों (Metalic elements) की आवश्यकता होती है, वे हैं-


A) आयरन व मैग्नीशिमय (Iron and Magnisium)
B) आयरन तथा कैल्शियम (Iron and Calcium)
C) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम (Magnesium and Calcium)
D) कॉपर व कैल्शियम(Copper and Calcium)

View Answer

Related Questions - 3


शरीर की सबसे मजबूत स्नायु है-


A) रेक्टस फीमरस
B) सोलियस
C) स्टरनोमस्टोइड
D) बाइसेप्स

View Answer

Related Questions - 4


लाइकेन (Lichen) उदाहरण है-


A) सहभोजिता (Commensalism)
B) सहजीविता (Symbiosis)
C) परजीविता (Parasitism)
D) अधिपादप (Epiphyte)

View Answer

Related Questions - 5


कीट का उत्सर्जी (Excretory) पदार्थ है -


A) यूरिया
B) ऐलेनीज
C) यूरिक एसिड
D) अमोनिया

View Answer