Question :

लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

Answer : B

Description :


अपूर्ण प्रभावित के नियम के अनुसार लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


नेत्र-गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है?


A) 4 मांसपेशियों के
B) 6 मांसपेशियों के
C) 8 मांसपेशियों के
D) 10 मांसपेशियों के

View Answer

Related Questions - 2


मनुष्य में प्लाज्मोडियम (Plasmodium) हमला करता है -


A) यकृत कोशिकाओं पर
B) श्वेत रूधिर कोशिकाओं (WBC) पर
C) माँसपेशियों की कोशिकाओं पर
D) तंत्रिका कोशिकाओं पर

View Answer

Related Questions - 3


DNA आनुवंशिक पदार्थ है- इसका प्रबल प्रमाण है -


A) क्रोमोसोम मे DNA होता है
B) बैक्टीरिया में transformation प्रयोग
C) केन्द्रक में DNA की उपस्थति
D) कोशिका द्रव्य में DNA का न होना

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?


A) मस्तिष्क
B) यकृत
C) गुर्दा
D) ह्रदय

View Answer

Related Questions - 5


सही जोड़ मिलाइए-

 

(a) कॉस्मोलोजी      1. पुष्पों का अध्ययन

 

(b) इकोलोजी       2. स्नायु तन्तुओं का अध्ययन

 

(c) एन्थोलोजी       3. ब्रह्माण्ड का अध्ययन

 

(d) पोमोलोजी       4. फलों का अध्ययन

 

(e) न्यूरोलोजी       5. पर्यावरण का अध्ययन


A) A-4, B-2, C-5, D-1, E-3
B) A-3, B-1, C-2, D-5, E-4
C) A-5, B-1, C-3, D-2, E-4
D) A-3, B-5, C-1, D-4, E-2

View Answer