Question :

लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

Answer : B

Description :


अपूर्ण प्रभावित के नियम के अनुसार लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है।


Related Questions - 1


अधिक ऊँचाई पर मानव शरीर में स्वेत रक्त कणिकाएँ -


A) आकार में बड़ी हो जाएगी
B) आकार में छोटी हो जाएगी।
C) संख्या में बढ़ जाएगी
D) संख्या में घट जाएगी

View Answer

Related Questions - 2


ग्लूकोस का ग्लाइकोजन में परिवर्त्तन यकृत में होता है, किन्तु इसका संग्रह होता है -


A) यकृत (Liver) में
B) तिल्ली (Spleen) में
C) यकृत तथा पेशियों (Liver and muscles) में
D) A तथा B में

View Answer

Related Questions - 3


भारत में मृदा-अपरदन (Soil erosion) का सबसे गम्भीर कारण है - 


A) वायु द्वारा मिट्टी का उड़ान
B) जल बाढ़ द्वारा मिट्टी का विस्थापन
C) शुष्क दशाएँ
D) वन कटाव

View Answer

Related Questions - 4


रेशों की फसल जो भारत मे सबसे अधिक क्षेत्र में होती है -  


A) जूट
B) कपास
C) फ्लेक्स
D) सेमल

View Answer

Related Questions - 5


विषाणु होते हैं -


A) आंशिक मृतजीवी (Partial saprophyte)
B) पूर्ण परजीवी (Strictly parasite)
C) पूर्ण मृतजीवी (strictly saprophyte)
D) आंशिक परजीवी (Partial parasite)

View Answer