Question :

मानव मस्तिष्क कितने ग्राम का होता है?


A) 1350
B) 1230
C) 1100
D) 1500

Answer : A

Description :


मानव मस्तिष्क का वजन 1350 ग्राम (महिलाओं में) होता है पुरुषों में इसका वजन 1450 ग्राम होता है।


Related Questions - 1


रवों के रुप में सबसे पहले किस एन्जाइम को तैयार किया गया ?


A) जाइमेज
B) यूरिएस
C) लाइपेज
D) प्रोटीयेज

View Answer

Related Questions - 2


जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण

View Answer

Related Questions - 3


सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

View Answer

Related Questions - 4


वर्गीकरण (Classification) की आधार इकाई है -


A) जीनस (Exocoetus)
B) स्पीशीज (Species)
C) वर्ग (Group)
D) फाइलम (Phylum)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है?


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड

View Answer