Question :

किस अवस्था में एरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस (Erythroblastosis foetalis) रोग गर्भपात कर सकता है?


A) Rh- पति तथा Rh-
B) Rh- पति तथा Rh+
C) Rh+ पति तथा Rh-
D) Rh+ पति तथा Rh+

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


शीतकाल में तुषार पाले का वितरण कहाँ पाया जाता है ?


A) कम तापमान पर वाष्पोत्सर्जन नही होता
B) ऊतकों में निर्जलीकरण तथा यांत्रिक क्षति हो जाती है
C) कम तापक्रम पर श्वसन क्रिया रुक जाती है
D) कम तापमान पर प्रकाशसंश्लेषण नहीं होता

View Answer

Related Questions - 2


उत्परिवर्तन (Mutation) का कारण है -


A) क्रोमोसोम में परिवर्तन
B) जीन में परिवर्तन
C) डी.एन.ए. में परिवर्तन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
A. इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ 1. ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
B. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 2. मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
C. स्फिग्नोमैनोमीटर 3. ह्रदय की धड़कन सुनना
D. स्टेथोस्कोप 4. रक्तचाप नापना

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


‘क्वसियोर्कर’ किसकी कमी से होता है?


A) वसा
B) विटामिन B2
C) प्रोटीन
D) हार्मोन

View Answer

Related Questions - 5


वर्गीकरण (Classification) की आधार इकाई है -


A) जीनस (Exocoetus)
B) स्पीशीज (Species)
C) वर्ग (Group)
D) फाइलम (Phylum)

View Answer