Question :

किसके इलाज में ‘कीमोथेरेपी’ (Chemotherapy) उपयोग किया जाता है-


A) कैंसर
B) ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी)
C) हेपेटाइटिस ‘ए’
D) आर्थरीटीस

Answer : A

Description :


कीमोथेरेपी (Chemotherapy) का उपयोग कैंसर रोग के उपचार में किया जाता है।

 

* जोड़ों का दर्द (Arthritis) इसे गठिया या वात रोग भी कहा जाता है। इस रोग में व्यक्ति को जोड़ों का दर्द रहता है जिससे चलने-फिरने में तकलीफ होता है।

* सन्धियों में साइट्रिक अम्ल के क्रिस्टल जम जाने के कारण यह रोग होता है।


Related Questions - 1


नारियल में खाने योग्य भाग होता है -


A) भ्रूणपोष (Endosperm)
B) मध्य फलभित्ति
C) अन्तः फलभित्ति
D) बाह्रा फलभित्ति

View Answer

Related Questions - 2


टिबिया अस्थि ________ में होती है-


A) कपाल
B) भुजा
C) पैर
D) जाँघ

View Answer

Related Questions - 3


मलेरिया रोग प्रभावित करता है-


A) ह्रदय को
B) फेफड़ो को
C) प्लीहा को
D) वृक्क को

View Answer

Related Questions - 4


बैक्टीरियोफेज (Bacteriophage) है -


A) वायरस जो विषाणु पर भक्षण करता है
B) जीवाणु जो पादप कोशा पर भक्षण करता है
C) जीवाणु अंगक
D) जीवाणु जो प्राणी कोशा भक्षण करता है

View Answer

Related Questions - 5


मानव शरीर के भीतर खून निम्न की उपस्थिति के कारण नहीं जमता-


A) हिमोग्लोबिन
B) हैपारीन
C) फाइब्रिनोजेन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer