Question :

किसके इलाज में ‘कीमोथेरेपी’ (Chemotherapy) उपयोग किया जाता है-


A) कैंसर
B) ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी)
C) हेपेटाइटिस ‘ए’
D) आर्थरीटीस

Answer : A

Description :


कीमोथेरेपी (Chemotherapy) का उपयोग कैंसर रोग के उपचार में किया जाता है।

 

* जोड़ों का दर्द (Arthritis) इसे गठिया या वात रोग भी कहा जाता है। इस रोग में व्यक्ति को जोड़ों का दर्द रहता है जिससे चलने-फिरने में तकलीफ होता है।

* सन्धियों में साइट्रिक अम्ल के क्रिस्टल जम जाने के कारण यह रोग होता है।


Related Questions - 1


शरीर में निम्नलिखित में किसकी अधिकता से ह्रदयघात (Heart attack) होता है?


A) रक्त यूरिया (Blood urea)
B) कोलेस्ट्राल (Cholesterol)
C) रक्त प्रोटीन (Blood protein)
D) रक्त शर्करा (Blood sugar)

View Answer

Related Questions - 2


वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) की मात्रा है लगभग - 


A) 0.003%
B) 0.03%
C) 0.3%
D) 3%

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाशसंश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया में क्या होता है?


A) जल के अणुओं का अपघटन
B) CO2 से H2 की प्रक्रिया
C) PGAL अणुओं से शर्करा निर्माण
D) O2 और CO2 का संयोजन

View Answer

Related Questions - 4


सबसे अधिक लोहा पाया जाता है-


A) केला
B) हरी सब्जी
C) दूध
D) सेब

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा दुग्ध प्रोटीन (Milk protein) है ?


A) लैक्टोजेन (Lactogen)
B) मायोसिन (myosin)
C) कैसीन (Casein)
D) रेनिन (Rennin)

View Answer