Question :

किसके इलाज में ‘कीमोथेरपी’ (Chemotherapy) उपयोग किया जाता है-


A) कैंसर
B) ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी)
C) हेपेटाइटिस ‘ए’
D) आर्थरीटीस

Answer : A

Description :


कीमोथेरपी (Chemotherapy) का उपयोग कैंसर रोग के उपचार में किया जाता है।

 

जोड़ों का दर्द (Arthritis) इसे गठिया या वात रोग भी कहा जाता है। इस रोग में व्यक्ति को जोड़ों का दर्द रहता है जिससे चलने-फिरने में तकलीफ होता है।

 

सन्धियों में साइट्रिक अम्ल के क्रिस्टल जम जाने के कारण यह रोग होता है।


Related Questions - 1


श्वसन में कार्बोहाइड्रेट निम्नलिखित में विखण्डित हो जाता है-


A) ग्लाइकोजन
B) कार्बन-डाइऑक्साइड और जल
C) ऑक्सीजन और कार्बनडाइऑक्साइड
D) ग्लूकोज

View Answer

Related Questions - 2


आवृतबीजी पादपों में भ्रूणकोष प्रायः होता है -


A) अगुणित
B) द्विगुणित
C) त्रिगुणित
D) किसी भी प्रकार का

View Answer

Related Questions - 3


_______  में प्रतिरक्षी बनते हैं ?


A) लाल अस्थिमज्जा
B) प्लीहा
C) यकृत
D) लसिका

View Answer

Related Questions - 4


पीत ज्वर (Yellow fever) का स्थानान्तरण होता है-


A) मादा क्यूलेक्स द्वारा
B) मादा एनोफिलीज द्वारा
C) मादा ऐडीज द्वारा
D) घरेलू मक्खी द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


तारककेन्द्र (Centriole) पाया जाता है-


A) प्राणी कोष में
B) लाल शैवाल में
C) प्रोकैरियोट में
D) पुष्पित पौधों में

View Answer