Question :

किसके इलाज में ‘कीमोथेरपी’ (Chemotherapy) उपयोग किया जाता है-


A) कैंसर
B) ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी)
C) हेपेटाइटिस ‘ए’
D) आर्थरीटीस

Answer : A

Description :


कीमोथेरपी (Chemotherapy) का उपयोग कैंसर रोग के उपचार में किया जाता है।

 

जोड़ों का दर्द (Arthritis) इसे गठिया या वात रोग भी कहा जाता है। इस रोग में व्यक्ति को जोड़ों का दर्द रहता है जिससे चलने-फिरने में तकलीफ होता है।

 

सन्धियों में साइट्रिक अम्ल के क्रिस्टल जम जाने के कारण यह रोग होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अंतः तथा बाह्य स्त्रावी दोनों है ?


A) यकृत (Liver)
B) पैक्रिथास (Pancreas)
C) थाइमस (Thymus)
D) थाइरॉइड (Thyroid)

View Answer

Related Questions - 2


रेशम के कीड़े का पालन कहलाता है-


A) एपीकल्चर
B) हॉर्टिकल्चर
C) पिसीकल्चर
D) सेरीकल्चर

View Answer

Related Questions - 3


पौधों की चालनी-नलिका कोशिकाओं और स्तनधारियों की लाल रक्त कोशिकाओं की संरचना में एक विशेष समानता है-


A) केन्द्रक (Nucleus) की अनुपस्थिति
B) हरितलवक (Chloroplast) की अनुपस्थिति
C) कोशिका भित्ति (Cell wall) की अनुपस्थिति
D) हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की अनुपस्थिति

View Answer

Related Questions - 4


जीन्स (Genes) किसके बने होते हैं -


A) हिस्टोन
B) पॉली न्यूक्लियोटाइड्स
C) हाइड्रोकार्बन
D) लाइपोप्रोटीन

View Answer

Related Questions - 5


ग्लूकोज के एक अणु के पूर्ण ऑक्सीकरण से कितने ATP अणु प्राप्त होते हैं?


A) 28
B) 38
C) 36
D) 48

View Answer