Question :

किसके इलाज में ‘कीमोथेरेपी’ (Chemotherapy) उपयोग किया जाता है-


A) कैंसर
B) ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी)
C) हेपेटाइटिस ‘ए’
D) आर्थरीटीस

Answer : A

Description :


कीमोथेरेपी (Chemotherapy) का उपयोग कैंसर रोग के उपचार में किया जाता है।

 

* जोड़ों का दर्द (Arthritis) इसे गठिया या वात रोग भी कहा जाता है। इस रोग में व्यक्ति को जोड़ों का दर्द रहता है जिससे चलने-फिरने में तकलीफ होता है।

* सन्धियों में साइट्रिक अम्ल के क्रिस्टल जम जाने के कारण यह रोग होता है।


Related Questions - 1


बीज किससे बनता है?


A) भ्रूण से
B) भ्रूणकोष से
C) अण्डाशय से
D) बीजाण्ड से

View Answer

Related Questions - 2


मियोसिस (meiosis) की किस स्टेज पर गुणसूत्रों की संख्या आधी हो जाती है ?


A) मेटाफेज I
B) एनाफेज I
C) मेटाफेज II
D) ऐनाफेज II

View Answer

Related Questions - 3


रबर (Rubber) एकत्रित की जाती है-


A) यूफोर्बिया के तने को पीस कर
B) पपीता (Carica papaya) के तने पर कट लगा कर
C) हिविया ब्राजीलेन्सिस के तने पर टैपिंग करके
D) ऐक्रस जपोटा के फल को पीस कर

View Answer

Related Questions - 4


शीतकाल में तुषार पाले का वितरण कहाँ पाया जाता है ?


A) कम तापमान पर वाष्पोत्सर्जन नही होता
B) ऊतकों में निर्जलीकरण तथा यांत्रिक क्षति हो जाती है
C) कम तापक्रम पर श्वसन क्रिया रुक जाती है
D) कम तापमान पर प्रकाशसंश्लेषण नहीं होता

View Answer

Related Questions - 5


कोशा में प्रोटीन संश्लेषण का स्थान है -


A) माइटोकॉण्ड्रिया
B) केन्द्रक
C) राइबोसोम
D) केन्द्रिकाएँ

View Answer