Question :

किसके इलाज में ‘कीमोथेरेपी’ (Chemotherapy) उपयोग किया जाता है-


A) कैंसर
B) ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी)
C) हेपेटाइटिस ‘ए’
D) आर्थरीटीस

Answer : A

Description :


कीमोथेरेपी (Chemotherapy) का उपयोग कैंसर रोग के उपचार में किया जाता है।

 

* जोड़ों का दर्द (Arthritis) इसे गठिया या वात रोग भी कहा जाता है। इस रोग में व्यक्ति को जोड़ों का दर्द रहता है जिससे चलने-फिरने में तकलीफ होता है।

* सन्धियों में साइट्रिक अम्ल के क्रिस्टल जम जाने के कारण यह रोग होता है।


Related Questions - 1


उपापचय (Metabolism) की दृष्टि में निम्नलिखित में से किस अवस्था की कोशिका ज्यादा सक्रिय होती है?


A) इंटरफेज (Interphase)
B) टीलोफेज (Telophase)
C) प्रोफेज (Prophase)
D) मेटाफेज (Metaphase)

View Answer

Related Questions - 2


सूची I तथा सूची II की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलित कीजिए-

 

   सूची-I    सूची-II
 A.  डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना  1.  जैकब और मोनोड
 B.  A, B, O रक्त समूह  2.  बारबरा मैक्लिन्टॉक
 C.  जम्पिंग जीन   3.  वाटसन और क्रिक
 D.  रेग्युलेटरी जीन  4.  लैंडस्टीनर

A) A-4, B-3, C-1, D-2
B) A-3, B-4, C-1, D-2
C) A-3, B-4, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-2, D-1

View Answer

Related Questions - 3


फेफड़ो की कुल वायु क्षमता होती है-


A) 2 से 3 लिटर
B) 6 से 8 लिटर
C) 4.5 से 5 लिटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कार्बोहाइड्रेट का पाचन होता है -


A) इरेप्सिन (Erapsin) द्वारा
B) स्टीयप्सिन (Steapsin) द्वारा
C) पेप्सिन (Pepsin) द्वारा
D) एमाइलोप्सिन (Amylopsin) द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


मक्का (Maize) का दाना है -


A) बीज
B) वास्तविक फल
C) भ्रूण
D) अवास्तविक फल

View Answer