Question :
A) चम्बल
B) ताप्ती
C) महानदी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
A) चम्बल
B) ताप्ती
C) महानदी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश राज्य में प्रवाहित होने वाली नदियाँ अपना जल बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर में डालती हैं। नर्मदा एवं ताप्ती नदियों का जल अरब सागर में तथा चम्बल, बेतवा, केन, सोन आदि नदियों का जल बंगाल की खाड़ी में पहुँचता है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के किस स्थान पर 1942 के आंदोलन में पुलिस वालों की वर्दी उतारी गई थी?
A) बालाघाट
B) बैतूल
C) सिवनी
D) झाबुआ
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में राज्य मत्स्य विकास निगम की स्थापना कब की गई?
A) 1978
B) 1979
C) 1980
D) 1981
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस शहर का नाम बदलकर जबालिपुरम् किये जाने का प्रस्ताव किया गया है?
A) गुना
B) जबलपुर
C) जगन्नाथपुरी
D) कटनी
Related Questions - 4
‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः
A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित कवि/साहित्यकार एवं उनकी रचनाओं के युग्म में गलत को छाँटिएः
रचना - रचनाकार
A) चाँद का मुँह टेढ़ा – गजानन माधव मुक्तिबोध
B) प्राणार्पण – बालकृष्ण शर्मा नवीन
C) हँसते हैं, रोते हैं – शरद जोशी
D) समर्पण – माखन लाल चतुर्वेदी