Question :

2000 मेगावॉट क्षमता वाली मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) बड़वानी
D) श्योपुर

Answer : B

Description :


जनवरी 2008 से प्रारंभ की गई, मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना प्रदेश के खंडवा जिले में स्थापित की जा रही है। 2000 मेगावॉट वाली इस परियोजना से 500 मेगावॉट की पहली यूनिट द्वारा 2009-10 तक बिजली मिलने लगेगी।


Related Questions - 1


खजुराहो के प्रसिद्ध मन्दिरों का निर्माण किस चन्देल शासक के समय किया गया?


A) धंग
B) यशोवर्मन
C) राहिल
D) हर्ष

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राजस्व मंडल का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


A) रायसेन
B) रनसिंहपुर
C) विदिशा
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों में छोटी मुरधती, खीरा एवं गर्टिया निम्नलिखित किस पक्षी के प्रकार हैं?


A) तीतर
B) बत्तख
C) बटेर
D) सारस

View Answer

Related Questions - 4


मन्दसौर प्रशस्ति से किस नगर की प्रसिद्धि की सुचना मिलती है?


A) इन्द्रगढ़ की
B) आदमगढ़ की
C) दशपुर की
D) कायथा की

View Answer

Related Questions - 5


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer