Question :

2000 मेगावॉट क्षमता वाली मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) बड़वानी
D) श्योपुर

Answer : B

Description :


जनवरी 2008 से प्रारंभ की गई, मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना प्रदेश के खंडवा जिले में स्थापित की जा रही है। 2000 मेगावॉट वाली इस परियोजना से 500 मेगावॉट की पहली यूनिट द्वारा 2009-10 तक बिजली मिलने लगेगी।


Related Questions - 1


संत सिंगाजी मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र के निवासी थे?


A) बुंदेलखंड
B) बघेलखंड
C) मालवा
D) निमाड़

View Answer

Related Questions - 2


भिण्ड, मुरैना और श्योपुर जिले निम्नलिखित किस सम्भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) ग्वालियर सम्भाग
B) सागर सम्भाग
C) चम्बल सम्भाग
D) भोपाल सम्भाग

View Answer

Related Questions - 3


मालवा ताप विद्युत गृह कहाँ स्थित है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) साँची
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 4


पंजाब मेल के क्रांतिकारी को फाँसी कहाँ दी गई थी?


A) जबलपुर
B) छिंदवाड़ा
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


शिक्षक नियुक्ति घोटाले में कौन-से मंत्री को त्याग-पत्र देना पड़ा?


A) जुगल किशोर
B) जयन्त मकाया
C) मोती कश्यप
D) पारसचन्द जैन

View Answer