Question :

मध्यप्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब की गई?


A) 1941
B) 1952
C) 1961
D) 1966

Answer : A

Description :


वर्तमान मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का पूर्व नाम होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन था जो सन् 1941 में सी.के. नायडू की अध्यक्षता में महाराजा यशवन्तराव होल्कर ने गठित किया था।


Related Questions - 1


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की प्रमुख अकादमियों एवं उनकी स्थापना वर्ष के युग्मों मे कौन सा गलत हैं?

 

अकादमी - स्थापना वर्ष


A) उर्दू अकादमी - 1976
B) कालिदास अकादमी - 1974
C) संगीत अकादमी - 1978
D) सिंधी अकादमी - 1983

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय उद्यान तथा अभयारण्य की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ

View Answer

Related Questions - 4


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के प्रथम क्षेत्रीय केन्द्र की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) लखनऊ
B) पटना
C) जयपुर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहे?


A) राजा नरेशचंद्र
B) गोविन्द नारायणसिंह
C) श्री मंडलोई
D) श्री वी. सी. शुक्ल

View Answer