Question :

मध्यप्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब की गई?


A) 1941
B) 1952
C) 1961
D) 1966

Answer : A

Description :


वर्तमान मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का पूर्व नाम होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन था जो सन् 1941 में सी.के. नायडू की अध्यक्षता में महाराजा यशवन्तराव होल्कर ने गठित किया था।


Related Questions - 1


निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

View Answer

Related Questions - 2


बाणसागर परियोजना से डूब में आने व वाला क्षेत्र कितना है?


A) 58,400 हेक्टेयर
B) 60,230 हेक्टेयर
C) 62,310 हेक्टेयर
D) 68,140 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश हिन्दी दैनिक 'नई दुनिया' समाचार-पत्र का प्रकाशन कब शुरू हुआ?


A) 1940
B) 1945
C) 1947
D) 1951

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में मौसम के आधार पर फसलों को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer