Question :

लार्ड कार्नवालिस की कब्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) गाजीपुर
B) गोरखपुर
C) बलिया
D) वाराणसी

Answer : A

Description :


कार्नवालिस भारत में 1786 से 1793 तक प्रथम बार गवर्नर जनरल रहा। द्वितीय बार उसे 1805 में 67 वर्ष की आयु में भारत भेजा गया। उसका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण 5 अक्टूबर, 1805 ई. को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में उसकी मृत्यु हो गई। जहाँ उसकी का आज भी स्थित है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कितने बुनकर हथकरघा/सूती वस्त्र उद्योग में लगे हुए हैं?


A) 7.32 लाख
B) 5.64 लाख
C) 6.00 लाख
D) 6.64 लाख

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान पर अवस्थित महाविद्यालय में ह्वेनसांग ने अध्ययन-अध्यापन किया था?


A) वाराणसी
B) कन्नौज
C) पाटलिपुत्र
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


हरदुआगंज ताप विद्युत गृह का पुनरोद्धान किसके सहयोग से किया गया?


A) जापान
B) रुस
C) जर्मनी
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियों का प्रवाह किस दिशा से किस दिशा की ओर है?


A) पूर्वी से पश्चिम
B) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व
C) उत्तर से दक्षिण
D) दक्षिण से उत्तर

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?

 

(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d)  नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है

 

सही उत्तर का चयन करें-

 

कूटः


A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d

View Answer