Question :
A) गाजीपुर
B) गोरखपुर
C) बलिया
D) वाराणसी
Answer : A
लार्ड कार्नवालिस की कब्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
A) गाजीपुर
B) गोरखपुर
C) बलिया
D) वाराणसी
Answer : A
Description :
कार्नवालिस भारत में 1786 से 1793 तक प्रथम बार गवर्नर जनरल रहा। द्वितीय बार उसे 1805 में 67 वर्ष की आयु में भारत भेजा गया। उसका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण 5 अक्टूबर, 1805 ई. को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में उसकी मृत्यु हो गई। जहाँ उसकी का आज भी स्थित है।
Related Questions - 1
ताज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?
A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) आगरा
D) गौतम बुद्धनगर
Related Questions - 2
मैंथा ऑयल की शुद्धता की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के किस जनपद में फ्रन्नेंस एंड फ्लॉवर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई?
A) लखनऊ
B) कन्नौज
C) कानपुर
D) बरेली
Related Questions - 3
सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें
सूची-। | सूची-।। |
(A) लखनऊ | I. बाबतपुर |
(B) वाराणसी | II. खेरिया |
(C) कानपुर | III. अमौसी |
(D) आगरा | IV. चकेरी |
कूट: A B C D
A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii
Related Questions - 4
निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-
A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र | I. कानपुर |
B. खाद्य पार्क | II. मेरठ |
C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय | III. लखनऊ |
D. भारतीय दलहन शोध संस्थान | IV. नोएडा |
कूटः A B C D
A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III