Question :

लार्ड कार्नवालिस की कब्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) गाजीपुर
B) गोरखपुर
C) बलिया
D) वाराणसी

Answer : A

Description :


कार्नवालिस भारत में 1786 से 1793 तक प्रथम बार गवर्नर जनरल रहा। द्वितीय बार उसे 1805 में 67 वर्ष की आयु में भारत भेजा गया। उसका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण 5 अक्टूबर, 1805 ई. को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में उसकी मृत्यु हो गई। जहाँ उसकी का आज भी स्थित है।


Related Questions - 1


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


हर्षर्वधन का ताम्रपत्र लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) बाँस खेड़ा
B) कन्नौज
C) प्रयाग
D) थानेश्वर

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा घराना ख्याल व ध्रुवपद गायन के लिए जाना जाता है?


A) आगरा
B) किराना
C) बनारस
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल आलमगीरपुर कहाँ स्थित है?


A) इटावा
B) अलीगढ़
C) मेरठ
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम कब पारित किया गया?


A) 1950
B) 1965
C) 1971
D) 2000

View Answer