Question :

समुद्रगुप्त के सामरिक विजयों का वर्णन करने वाला प्रशस्तिकाव्य कहाँ अवस्थित है?


A) काशी
B) प्रयाग
C) अवध
D) आगरा

Answer : B

Description :


समुद्रगुप्त के सामरिक विजयों का वर्णन कवि हरिषेण द्वारा रचित प्रयाग- प्रशस्ति में है जो कि प्रयाग (इलाहाबाद) में अवस्थित है। इसे अशोक स्तंभ भी कहते हैं। मुगल शासक अकबर ने इस स्तम्भ को इलाहाबाद के किले में पुनः लगवाया था।


Related Questions - 1


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 2


किस मुगल बादशाह ने चुनार पर अधिकार कर लिया?


A) बाबर
B) अकबर
C) शेरशाह
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय नलकूप आधुनिकीकरण परियोजना प्रदेश के कितने जनपदों में चलायी जा रही है?


A) 60
B) 63
C) 65
D) 67

View Answer

Related Questions - 5


भारती की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है?


A) वृहद् परियोजनाओं से
B) लघु एवं वृहद परियोजनाओं से
C) लघु परियोजनाओं से
D) मध्यम परियोजनाओं से

View Answer