Question :
A) काशी
B) प्रयाग
C) अवध
D) आगरा
Answer : B
समुद्रगुप्त के सामरिक विजयों का वर्णन करने वाला प्रशस्तिकाव्य कहाँ अवस्थित है?
A) काशी
B) प्रयाग
C) अवध
D) आगरा
Answer : B
Description :
समुद्रगुप्त के सामरिक विजयों का वर्णन कवि हरिषेण द्वारा रचित प्रयाग- प्रशस्ति में है जो कि प्रयाग (इलाहाबाद) में अवस्थित है। इसे अशोक स्तंभ भी कहते हैं। मुगल शासक अकबर ने इस स्तम्भ को इलाहाबाद के किले में पुनः लगवाया था।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई?
A) 1965
B) 1970
C) 1971
D) 1975
Related Questions - 2
किस स्थान से शीलवर्मन द्वारा किए गए अश्वमेघ-यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?
A) अकौना
B) अकतग्राम
C) अटाल
D) अयोमुख
Related Questions - 3
Related Questions - 4
कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-
कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 5
हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का सम्बंध है?
A) रंगमंच से
B) शास्त्रीय गायन से
C) लोकनृत्य से
D) कबड्डी से