दो ट्रेनें विपरीत दिशा में चल रही हैं, एक ट्रेन की लम्बाई व गति क्रमशः 180 मीटर व 40 किमी/घण्टा है दूसरी ट्रेन की लम्बाई व गति क्रमशः 220 मीटर व 50 किमी/घण्टा है उन्हें एक-दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा ?
A) 16 सेकण्ड
B) 17 सेकण्ड
C) 18 सेकण्ड
D) 22 सेकण्ड
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
दो ट्रेनें जिसकी लम्बाई 132 मीटर व 108 मीटर है। एक-दूसरे की विपरीत दिशा में 32 किमी/घण्टा व 40 किमी/घण्टा की गति से दौड़ रही हैं। जिस क्षण वे परस्पर मिलती है उस क्षण से वे एक दूसरे को पार कर लेंगी -
A) 10 सेकण्ड में
B) 11 सेकण्ड में
C) 12 सेकण्ड में
D) 13 सेकण्ड में
Related Questions - 2
दो रेलगाड़ीयाँ समान चालों से विपरीत दिशाओं में चल रही हैं। यदि प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई 120 मीटर है और वे एक-दूसरे को 12 सेकण्ड में पार कर जाती हैं, तो प्रत्येक रेलगाड़ी की चाल (किमी/घण्टा) है -
A) 72 किमी/घण्टा
B) 10 किमी/घण्टा
C) 36 किमी/घण्टा
D) 18 किमी/घण्टा
Related Questions - 3
एक 260 मीटर लम्बी ट्रेन, 120 मीटर लंबे पुल से 19 सेकण्ड में गुजर जाती हैं। ट्रेन की गति क्या होगी ?
A) 27 किमी./घण्टा
B) 54 किमी./घण्टा
C) 72 किमी./घण्टा
D) कोई नहीं
Related Questions - 4
दो ट्रेन एक ही दिशा में 40 किमी/घण्टा और 22 किमी/घण्टा से चल रही हैं और एक-दूसरे को पूरी तरह से 1 मिनट में पार कर लेती हैं। यदि पहली ट्रेन की लम्बाई 125 मीटर है, तो दूसरी ट्रेन की लम्बाई होगी -
A) 157 मीटर
B) 175 मीटर
C) 425 मीटर
D) 300 मीटर
Related Questions - 5
एक रेलगाड़ी और एक प्लेटफार्म की लम्बाई परस्पर बराबर है। यदि 90 किमी./घण्टा की रफ्तार से रेलगाड़ी 1 मिनट में पूरा प्लेटफार्म पार कर लेती है, तो रेलगाड़ी की लम्बाई (मीटर में) बताइए।
A) 500 मीटर
B) 600 मीटर
C) 750 मीटर
D) 900 मीटर