कर्नाटक एक्सप्रेस 5 PM पर बंगलौर से छूटती है और 9 PM पर धर्मावरम पहुँचती है। कुरला एक्सप्रेस 7 PM पर धर्मावरम से छूटती है और 10 : 30 पर बंगलौर पहुँचती है। किस समय पर दोनों रेलगाड़ीयाँ एक दूसरे को पार करेंगी ?
A) 8 : 26 PM
B) 8 PM
C) 7 : 36 PM
D) 7 : 56 PM
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक ट्रेन P और Q स्टेशनों की बीच की दूरी को 48 मिनट में पूरी करती है। यदि उसकी चाल 5 किमी/घण्टा बढ़ा दी जाए, तो उसी दूरी को 45 मिनट में पूरी करेगी। उस ट्रेन की आरम्भिक चाल किमी/घण्टा में कितनी थी ?
A) 60 किमी/घण्टा
B) 75 किमी/घण्टा
C) 55 किमी/घण्टा
D) 70 किमी/घण्टा
Related Questions - 2
150 मीटर लम्बी रेलगाड़ी विपरीत दिशा से आती हुई एक दूसरी 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 10 सेकण्ड में पार करती है। यदि पहली रेलगाड़ी की रफ्तार 30 किमी/घण्टा हो, तो दूसरी रेलगाड़ी की रफ्तार होगी -
A) 36 किमी/घण्टा
B) 54 किमी/घण्टा
C) 60 किमी/घण्टा
D) 62 किमी/घण्टा
Related Questions - 3
एक 132 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 36 किमी/घंटा. की चाल से 110 मी० लंबे प्लेटफार्म को कितनी देर में पार कर लेगी ?
A) 28 से०
B) 32 से०
C) 24 से०
D) 24.2 से०
Related Questions - 4
270 मीटर लम्बी एक रेलगाड़ी 25 किमी./घण्टा की रफ्तार से चल रही है। 2 किमी./घण्टे की रफ्तार में विपरीत दिशा से आते मनुष्य को वह कितने समय में पार कर लेगी ?
A) 36 सेकण्ड
B) 32 सेकण्ड
C) 28 सेकण्ड
D) 24 सेकण्ड
Related Questions - 5
दो रेलगाड़ी एक ही दिशा में क्रमशः 90 किमी./घण्टा तथा 70 किमी./घण्टा की गति से जा रही हैं। यदि तेज रेलगाड़ी, धीमी रेलगाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को 36 सेकण्ड में पार कर जाती है तो तेज रेलगाड़ी की लम्बाई ज्ञात कीजिए ।
A) 150 मीटर
B) 190 मीटर
C) 200 मीटर
D) 100 मीटर