दो गाड़ियाँ क्रमशः 30 तथा 58 किमी./घण्टा की गति से एक ही दिशा में चल रही हैं। धीमी गति से चलने वाली गाड़ी में एक व्यक्ति को तेज चलने वाली गाड़ी 18 सेकण्ड में पार कर जाती है, तो तेज चलने वाली गाड़ी की लम्बाई क्या है ?
A) 150 मीटर
B) 70 मीटर
C) 100 मीटर
D) 140 मीटर
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
A और B दो स्टेशन 500 किमी की दूरी पर हैं। एक गाड़ी A से चलती है और 20 किमी/घण्टा की चाल से B की ओर बढ़ती है। एक अन्य गाड़ी उसी समय से B चलती है और 30 किमी/घण्टा की चाल से A की ओर बढ़ती है। दोनों गाड़ियों के क्रास करने के स्थल की A से दूरी (किमी में) है -
A) 100 किमी
B) 200 किमी
C) 300 किमी
D) 250 किमी
Related Questions - 2
60 किमी./घण्टा की रफ्तार पर चलती हुई एक गाड़ी उसी दिशा में पटरी के समान्तर दौड़ते हुए एक व्यक्ति को 7 सेकण्ड में पार कर लेती है। गाड़ी की लम्बाई क्या है ?
A) 110 मीटर
B) 100 मीटर
C) 101 मीटर
D) ज्ञात नहीं हो सकता
Related Questions - 3
एक रेलगाड़ी और एक प्लेटफार्म की लम्बाई परस्पर बराबर है। यदि 90 किमी./घण्टा की रफ्तार से रेलगाड़ी 1 मिनट में पूरा प्लेटफार्म पार कर लेती है, तो रेलगाड़ी की लम्बाई (मीटर में) बताइए।
A) 500 मीटर
B) 600 मीटर
C) 750 मीटर
D) 900 मीटर
Related Questions - 4
160 मीटर और 140 मीटर लम्बी दो रेलगाड़ीयाँ समांतर रेलपथों पर विपरीत दिशाओं में क्रमशः 77 किमी/घण्टा और 67 किमी/घण्टा की चालों से चल रही हैं, एक-दूसरे को पार करने में वे कितना समय लेगीं ?
A) 7 सेकण्ड
B) 71⁄2 सेकण्ड
C) 6 सेकण्ड
D) 10 सेकण्ड
Related Questions - 5
कर्नाटक एक्सप्रेस 5 PM पर बंगलौर से छूटती है और 9 PM पर धर्मावरम पहुँचती है। कुरला एक्सप्रेस 7 PM पर धर्मावरम से छूटती है और 10 : 30 पर बंगलौर पहुँचती है। किस समय पर दोनों रेलगाड़ीयाँ एक दूसरे को पार करेंगी ?
A) 8 : 26 PM
B) 8 PM
C) 7 : 36 PM
D) 7 : 56 PM