Question :

एक व्यक्ति अपने कार्यालय 10 किमीo/घण्टा की गति से चला तथा कार्यालय 3 मिनट देर से पहुँचा. दूसरे दिन उसने अपनी गति में 2 किमीo/घण्टा की बढ़ोतरी की और 2 मिनट पहले वह कार्यालय पहुँच गया. कार्यालय की दूरी क्या है ?


A) 4 किमीo
B) 5 किमीo
C) 6 किमीo
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक स्कूटर सवार पहले 50 किमीo/घण्टा की गति से 100 किमीo जाता है. अगली बार 40 किमीo/घण्टा की गति से 120 किमीo जाता है. उसकी औसत गति क्या है ?


A) 44.55 किमीo/घण्टा
B) 45 किमीo/घण्टा
C) 44 किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एक खरगोश एक कुत्ते को 100 मीo  की दूरी पर देखा और तुरन्त दूसरी दिशा में 12 किमीo/घण्टा की चाल से भागा. उसके एक मिनट बाद कुत्ते ने खरगोश को भागते हुए देखा और 16 किमीo/घण्टा की चाल से उसका पीछा किया. कुत्ता खरगोश को कितनी दूरी पर पकड़ लेगा ?


A) 1000 मीo
B) 900 मीo
C) 1100 मीo
D) 1200 मीo

View Answer

Related Questions - 3


दो रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में एक ही स्थान से चलती हैं. पहली रेलगाड़ी एक नियत समय पर 40 किमीo/घण्टा की चाल से तथा दूसरी रेलगाड़ी 5 घण्टे बाद 65 किमीo/घण्टा की चाल से चलती है. दूसरी रेलगाड़ी, पहली रेलगाड़ी को कितनी देर में पकड़ लेगी ?


A) 7 घण्टे बाद
B) 6 घण्टे बाद
C) 8 घण्टे बाद
D) 5 घण्टे बाद

View Answer

Related Questions - 4


एक स्कूल बस एक गाव से स्कूल तक की दुरी 12 किमी/घंटा की गति से तय करती है तथा 8 मिनट देरी से स्कूल पहुचती है. अगले दिन यह बस 20 किमी/घंटा की गति से तय करती है तथा समय से 10 मिनट पहले स्कूल पहुच जाती है. गाव तथा स्कूल के बीच की दूरी कितनी है?


A) 15 किमी.
B) 6 किमी.
C) 9 किमी.
D) 12 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


A तथा B के चालो का अनुपात 3:4 है. अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए A, B से 15 मिनट अधिक समय लेता है. B अपने गंतव्य स्थान पर कितने घंटे में पहुँच जायेगा ?


A) 12 घंटा
B) 34 घंटा
C) 1 घंटा
D) 114 घंटा

View Answer