300 मी० लम्बी एक रेलगाड़ी 54 किमी०/घंटा की रफ़्तार से चल रही है. उसे एक पुल पार करने में 40 से० लगते है. पुल की लम्बाई है :
A) 250 मी०
B) 300 मी०
C) 325 मी०
D) 350 मी०
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक बस पटना से भागलपुर 75 किमीo/घण्टा की चाल से जाती है तथा उसी रास्ते से 60 किमीo/घण्टा की चाल से वापिस आती है. यदि वह वापसी की यात्रा में 40 मिनट अधिक समय ले, तो पटना भागलपुर तक की दूरी कितनी है ?
A) 180 किमीo
B) 200 किमीo
C) 175 किमीo
D) 225 किमीo
Related Questions - 2
एक व्यक्ति एक निश्चित दुरी तय करने में साईकिल से जाने तथा स्कूटर से लौटने में 6 घंटे 30 मिनट लेता है. यदि वह दोनों ओर साईकिल से जाये तो 2 घंटे 10 मिनट अधिक लगते है. दोनों ओर स्कूटर से जाने में कितना समय लगेगा ?
A) 2 घंटे
B) 41⁄3 घंटे
C) 31⁄3 घंटे
D) 51⁄3 घंटे
Related Questions - 3
एक दिन एक व्यक्ति 7 बजे प्रात: 9 किमीo/घण्टा की चाल से साइकिल द्वारा अपने किसी सम्बन्धी से मिलने चला. कुछ दूर चलने के बाद उसकी साइकिल खराब हो गई जिससे वह वहीं रुक गया तथा 35 मिनट आराम करके 3.5 किमीo/घण्टा की चाल से पैदल चलकर 1 बजे अपराह्न घर वापिस आ गया. घर से कितनी दूर चलने के बाद उसकी साइकिल खराब हुई थी ?
A) 15.5 किमीo
B) 13.65 किमीo
C) 13.5 किमीo
D) 15.65 किमीo
Related Questions - 4
रमेश 760 किमी की कुछ दूरी रेलगाड़ी द्वारा तथा कुछ कार द्वारा तय करता है. यदि वह 160 किमी रेलगाड़ी द्वारा तथा शेष कार द्वारा तय करे तो उसे 8 घंटे लगते है. यदि वह 240 किमी रेलगाड़ी द्वारा तथा शेष कार द्वारा तय करे, तो उसे 12 मिनट अधिक लगते है. रेलगाड़ी तथा कार की गति क्रमशः कितनी है?
A) 90 किमी. /घंटा, 60 किमी. /घंटा
B) 100 किमी. /घंटा, 80 किमी. /घंटा
C) 80 किमी. /घंटा, 70 किमी. /घंटा
D) 100 किमी. /घंटा, 90 किमी. /घंटा
Related Questions - 5
किसी यात्रा का आधा भाग 25 किमीo/घण्टा की गति से 1⁄3 भाग 40 किमी0/घण्टा की गति से तथा शेष भाग 50 किमीo/घण्टा की गति से तय किया. पूरे यात्रा में औसत गति क्या थी ?
A) 3119⁄11 किमीo/घण्टा
B) 37 किमीo/घण्टा
C) 30 किमीo/घण्टा
D) 3111⁄19