Question :

एक कार दिल्ली से अम्बाला 70 किमीo/घण्टा की गति से जाती है और 80 किमीo/घण्टा की गति से वापिस आती है. कार की औसत गति क्या है ?


A) 75 किमीo/घण्टा
B) 7423किमीo/घण्टा
C) 7612किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक कार कोई यात्रा 18 घण्टे में तय करती है. यदि आधी दूरी 40 किमीo/घण्टा तथा शेष दूरी 60 किमीo/घण्टा की गति से तय की गई हो, तो कुल तय की गई दूरी थी-


A) 432 किमीo
B) 450 किमीo
C) 864 किमीo
D) 900 किमीo

View Answer

Related Questions - 2


बराबर लम्बाई की दो रेलगाड़ियाँ एक बिजली के खम्भे को क्रमश: 8 सेo तथा 6 सेo में पार कर जाती है. यदि दोनों रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में गतिमान हों, तो उनमें से एक-दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा ?


A) 36 सेo
B) 32 सेo
C) 45 सेo
D) 48 सेo

View Answer

Related Questions - 3


एक व्यक्ति एक निश्चित दूरी को 10 किमीo/घण्टा की चाल से तय करता है तथा 12 किमीo/घण्टा की गति से प्रारम्भिक बिन्दु तक वापिस लौटता है. यदि कुल दूरी 512 घण्टे में तय की गई हो, तो यह दूरी कितनी है ?


A) 20 किमीo
B) 30 किमीo
C) 25 किमीo
D) 27 किमीo

View Answer

Related Questions - 4


एक दिन एक व्यक्ति 7 बजे प्रात: 9 किमीo/घण्टा की चाल से साइकिल द्वारा अपने किसी सम्बन्धी से मिलने चला. कुछ दूर चलने के बाद उसकी साइकिल खराब हो गई जिससे वह वहीं रुक गया तथा 35 मिनट आराम करके 3.5 किमीo/घण्टा की चाल से पैदल चलकर 1 बजे अपराह्न घर वापिस आ गया. घर से कितनी दूर चलने के बाद उसकी साइकिल खराब हुई थी ?


A) 15.5 किमीo
B) 13.65 किमीo
C) 13.5 किमीo
D) 15.65 किमीo

View Answer

Related Questions - 5


एक व्यक्ति एक निश्चित दुरी तय करने में साईकिल से जाने तथा स्कूटर से लौटने में 6 घंटे 30 मिनट लेता है. यदि वह दोनों ओर साईकिल से जाये तो 2 घंटे 10 मिनट अधिक लगते है. दोनों ओर स्कूटर से जाने में कितना समय लगेगा ?


A) 2 घंटे
B) 413 घंटे
C) 313 घंटे
D) 513 घंटे

View Answer