Question :

एक कार पहले 35 किमी की यात्रा 45 मिनट में तथा शेष 69 किमी यात्रा 75 मिनट में तय करती है. कार की औसत गति कितनी है?


A) 42 किमी. /घंटा
B) 50 किमी. /घंटा
C) 52 किमी. /घंटा
D) 60 किमी. /घंटा

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक 200 मीo लम्बी रेलगाड़ी जो 5 किमीo/घण्टा की रफ्तार से उल्टी दिशा में जाने वाले एक व्यक्ति को 14.4 सेo में पार कर लेती है. रेलगाड़ी की रफ्तार है:


A) 55 किमीo/घण्टा
B) 45 किमीo/घण्टा
C) 5 किमीo/घण्टा
D) 50 किमीo/घण्टा

View Answer

Related Questions - 2


दो रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में एक ही स्थान से चलती हैं. पहली रेलगाड़ी एक नियत समय पर 40 किमीo/घण्टा की चाल से तथा दूसरी रेलगाड़ी 5 घण्टे बाद 65 किमीo/घण्टा की चाल से चलती है. दूसरी रेलगाड़ी, पहली रेलगाड़ी को कितनी देर में पकड़ लेगी ?


A) 7 घण्टे बाद
B) 6 घण्टे बाद
C) 8 घण्टे बाद
D) 5 घण्टे बाद

View Answer

Related Questions - 3


एक खरगोश एक कुत्ते को 100 मीo  की दूरी पर देखा और तुरन्त दूसरी दिशा में 12 किमीo/घण्टा की चाल से भागा. उसके एक मिनट बाद कुत्ते ने खरगोश को भागते हुए देखा और 16 किमीo/घण्टा की चाल से उसका पीछा किया. कुत्ता खरगोश को कितनी दूरी पर पकड़ लेगा ?


A) 1000 मीo
B) 900 मीo
C) 1100 मीo
D) 1200 मीo

View Answer

Related Questions - 4


दो व्यक्ति एक ही स्थान से एक ही दिशा में 6 किमीo/घण्टा तथा 8.5 किमीo/घण्टा की चाल से चलें तो कितनी देर बाद उनके बीच का फासला 17 किमीo होगा ?


A) 2 घण्टे
B) 2.5 घण्टे
C) 3 घण्टे
D) 6 45 घण्टे

View Answer

Related Questions - 5


एक किसान 61 किमी. की दूरी 9 घंटे में तय करता है. वह आंशिक रूप से 4 किमी/घंटा की दर से पैदल तथा 9 किमी/घंटा की दर से साईकिल द्वारा तय करता है. पैदल तय की गई दूरी कितनी है ?


A) 17 किमी. /घंटा
B) 16 किमी. /घंटा
C) 15 किमी. /घंटा
D) 14 किमी. /घंटा

View Answer