Question :

6000 किमी की एक उड़ान में एक वायुयान को मोसम ख़राब होने के कारण अपनी औसत गति 400 किमी./घंटा कम करनी पड़ी तथा उसके उड़ान के समय में 30 मिनट की वृद्धि हो गई. उड़ान का मूल समय कितना था ?


A) 112
B) 212
C) 312
D) 412

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक रेलगाड़ी तथा एक कार की गति का अनुपात क्रमश: 16:15 है. एक बस 480 किमी. की दूरी 8 घंटे में तय करती है. बस की गति रेलगाड़ी की गति की तीन चोथाई है. 6 घंटे में कार कितनी दूरी तय करेगी |


A) 450 किमी.
B) 480 किमी.
C) 360 किमी.
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 2


300 मी. लम्बी एक रेलगाड़ी एक आदमी को 20 से. में पार करती है. रेलगाड़ी की गति है :


A) 48 किमी./घंटा
B) 50 किमी./घंटा
C) 54 किमी./घंटा
D) 60 किमी./घंटा

View Answer

Related Questions - 3


एक व्यक्ति एक निश्चित दुरी तय करने में साईकिल से जाने तथा स्कूटर से लौटने में 6 घंटे 30 मिनट लेता है. यदि वह दोनों ओर साईकिल से जाये तो 2 घंटे 10 मिनट अधिक लगते है. दोनों ओर स्कूटर से जाने में कितना समय लगेगा ?


A) 2 घंटे
B) 413 घंटे
C) 313 घंटे
D) 513 घंटे

View Answer

Related Questions - 4


एक रेलगाड़ी के 25 डिब्बे है और प्रत्येक डिब्बा 8 मी० लम्बा है. इंजन की लम्बाई 25 मी० है. प्रत्येक डिब्बे के तथा डिब्बे से इंजन के बीच का अंतर 1 मी० है. रेलगाड़ी की गति 45 किमी०/घंटा है. एक किमी० लम्बे पुल को पार करने में रेलगाड़ी को समय लगेगा :


A) 1 मिनट
B) 1 मिनट 40 से०
C) 1 मिनट 30 से०
D) तय नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 5


60 किमी./घंटा की गति से दौड़ रही 250 मी. लम्बी ट्रेन किसी बिजली के खम्भे को कितने से० में पार कर लेगी ?


A) 12.5 से०
B) 15 से०
C) 25 से०
D) 30 से०

View Answer