Question :

6000 किमी की एक उड़ान में एक वायुयान को मोसम ख़राब होने के कारण अपनी औसत गति 400 किमी./घंटा कम करनी पड़ी तथा उसके उड़ान के समय में 30 मिनट की वृद्धि हो गई. उड़ान का मूल समय कितना था ?


A) 112
B) 212
C) 312
D) 412

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक कार दिल्ली से अम्बाला 70 किमीo/घण्टा की गति से जाती है और 80 किमीo/घण्टा की गति से वापिस आती है. कार की औसत गति क्या है ?


A) 75 किमीo/घण्टा
B) 7423किमीo/घण्टा
C) 7612किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


दो बराबर लम्बाई की रेलगाड़ियाँ समानान्तर पटरी पर एक ही दिशा में क्रमश: 46 किमीo/घण्टा और 36 किमीo/घण्टा की गति से चल रही हैं. तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को 36 सेo में पार कर लेती है. दोनों ट्रेनों की लम्बाई है:


A) 50 मीo
B) 80 मीo
C) 72 मीo
D) 82 मीo

View Answer

Related Questions - 3


300 मी० लम्बी एक रेलगाड़ी 54 किमी०/घंटा की रफ़्तार से चल रही है. उसे एक पुल पार करने में 40 से० लगते है. पुल की लम्बाई है :


A) 250 मी०
B) 300 मी०
C) 325 मी०
D) 350 मी०

View Answer

Related Questions - 4


5 किमीo/घण्टा की गति से चलकर एक श्रमिक फैक्टरी में 15 मिनट देर से पहुँचता है. यदि वह 6 किमीo/घण्टा की गति से चलता है तो 712 मिनट पहले पहुँचता है. उसके घर से फैक्ट्री की दूरी है:


A) 11 किमीo
B) 11.5 किमीo
C) 11.25 किमीo
D) 12 किमीo

View Answer

Related Questions - 5


एक चोर को एक सिपाही ने 200 मीo की दूरी पर देखा. चोर और सिपाही दोनों उसी समय दौड़ पड़े. यदि चोर 10 किमीo/घण्टा और सिपाही 12 किमीo/घण्टा की चाल से दौड़े तो सिपाही कितनी दूरी पर उसे पकड़ लेगा ?


A) 2 किमीo
B) 1 किमीo
C) 5 किमीo
D) 1.2 किमीo

View Answer