Question :

एक रेलगाड़ी के 25 डिब्बे है और प्रत्येक डिब्बा 8 मी० लम्बा है. इंजन की लम्बाई 25 मी० है. प्रत्येक डिब्बे के तथा डिब्बे से इंजन के बीच का अंतर 1 मी० है. रेलगाड़ी की गति 45 किमी०/घंटा है. एक किमी० लम्बे पुल को पार करने में रेलगाड़ी को समय लगेगा :


A) 1 मिनट
B) 1 मिनट 40 से०
C) 1 मिनट 30 से०
D) तय नहीं किया जा सकता

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक ट्रेन 75.5 किमीo/घण्टा की गति से चल रही है और एक व्यक्ति ट्रेन की ही दिशा में 3.5 किमीo/घण्टा की गति से दौड़ रहा है. यदि ट्रेन उस व्यक्ति को 10 सेकेण्ड में पार कर लेती है तो ट्रेन की लम्बाई क्या है ?


A) 100 मीo
B) 120 मीo
C) 200 मीo
D) 250 मीo

View Answer

Related Questions - 2


एक व्यक्ति जो 170 मीo लम्बे प्लेटफॉर्म पर खड़ा है, देखता है कि जिस गाड़ी को उसे पार करने में 712 सेo लगता है वह प्लेटफॉर्म को 21 सेo में पार कर लेती है. रेलगाड़ी की चाल क्या है ?


A) 45 13 किमीo/घण्टा
B) 40 किमीo/घण्टा
C) 25 किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एक रेलगाड़ी के 25 डिब्बे है और प्रत्येक डिब्बा 8 मी० लम्बा है. इंजन की लम्बाई 25 मी० है. प्रत्येक डिब्बे के तथा डिब्बे से इंजन के बीच का अंतर 1 मी० है. रेलगाड़ी की गति 45 किमी०/घंटा है. एक किमी० लम्बे पुल को पार करने में रेलगाड़ी को समय लगेगा :


A) 1 मिनट
B) 1 मिनट 40 से०
C) 1 मिनट 30 से०
D) तय नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 4


एक खरगोश एक कुत्ते से 70 छलांगे आगे था. जितने समय में कुत्ता 4 छलांगें लगाता है, उतने समय में खरगोश 5 छलांगे लगाता है. किन्तु खरगोश की एक छलांग 2 मीo लम्बी है और कुत्ते की एक छलांग 3 मीo लम्बी है. कितने छलांगों में कुत्ता, खरगोश को पकड़ लेगा ?


A) 200
B) 300
C) 250
D) 280

View Answer

Related Questions - 5


एक रेलगाड़ी 92.4 किमीo/घण्टा की चाल से 10 मिनट में कितनी दूरी तय करेगी ?


A) 14,400 मीo
B) 12,700 मीo
C) 11,500 मीo
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer