एक रेलगाड़ी के 25 डिब्बे है और प्रत्येक डिब्बा 8 मी० लम्बा है. इंजन की लम्बाई 25 मी० है. प्रत्येक डिब्बे के तथा डिब्बे से इंजन के बीच का अंतर 1 मी० है. रेलगाड़ी की गति 45 किमी०/घंटा है. एक किमी० लम्बे पुल को पार करने में रेलगाड़ी को समय लगेगा :
A) 1 मिनट
B) 1 मिनट 40 से०
C) 1 मिनट 30 से०
D) तय नहीं किया जा सकता
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक ट्रेन 75.5 किमीo/घण्टा की गति से चल रही है और एक व्यक्ति ट्रेन की ही दिशा में 3.5 किमीo/घण्टा की गति से दौड़ रहा है. यदि ट्रेन उस व्यक्ति को 10 सेकेण्ड में पार कर लेती है तो ट्रेन की लम्बाई क्या है ?
A) 100 मीo
B) 120 मीo
C) 200 मीo
D) 250 मीo
Related Questions - 2
एक स्कूटर सवार पहले 50 किमीo/घण्टा की गति से 100 किमीo जाता है. अगली बार 40 किमीo/घण्टा की गति से 120 किमीo जाता है. उसकी औसत गति क्या है ?
A) 44.55 किमीo/घण्टा
B) 45 किमीo/घण्टा
C) 44 किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक लड़का 10 मीo भागने में उतना ही समय लेता है जितना की एक कार 25 मीo चलने में लेती है. यह कार 1 किमीo की दूरी जितनी देर में तय करती है उतनी देर में लड़का भागकर कितनी दूरी तय करेगा ?
A) 500 मीo
B) 350 मीo
C) 600 मीo
D) 400 मीo
Related Questions - 4
एक व्यक्ति अपने कार्यालय 10 किमीo/घण्टा की गति से चला तथा कार्यालय 3 मिनट देर से पहुँचा. दूसरे दिन उसने अपनी गति में 2 किमीo/घण्टा की बढ़ोतरी की और 2 मिनट पहले वह कार्यालय पहुँच गया. कार्यालय की दूरी क्या है ?
A) 4 किमीo
B) 5 किमीo
C) 6 किमीo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
क्रमश: 121 मी० एवं 99 मी० लम्बी दो रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में क्रमश: 60 किमी०/घंटा तथा 40 किमी०/घंटा की गति से चल रही है. कितने सेकंड में एक रेलगाड़ी दूसरी रेलगाड़ी को पार कर लेगी ?
A) 99 से०
B) 88 से०
C) 77 से०
D) इनमे से कोई नहीं