एक व्यक्ति अपनी यात्रा 7 घण्टे में पूरी करता है जिसका 2⁄5 भाग बस से तय करता है तथा उसकी गति 40 किमीo/घण्टा है. शेष दूरी कार से तय करता है जिसकी गति 50 किमीo/घण्टा है. उसने कितनी दूरी तय की?
A) 280 किमीo
B) 300 किमीo
C) 350 किमीo
D) 320 किमीo
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
दो व्यक्ति एक ही स्थान से एक ही दिशा में 6 किमीo/घण्टा तथा 8.5 किमीo/घण्टा की चाल से चलें तो कितनी देर बाद उनके बीच का फासला 17 किमीo होगा ?
A) 2 घण्टे
B) 2.5 घण्टे
C) 3 घण्टे
D) 6 4⁄5 घण्टे
Related Questions - 2
दो शहर A तथा B एक दुसरे से 500 किमी की दूरी पर है. एक रेलगाड़ी प्रातः 8 बजे A से B की ओर 70 किमी/घंटा की गति से चलती है. 10 बजे एक अन्य गाडी B से A की ओर 110 किमी/घंटा की गति से चलती है. दोनों गाडियों आपस में कब मिलेंगी|
A) 1 बजे अपरान्ह
B) 12 बजे अपरान्ह
C) 12.30 बजे अपरान्ह
D) 1.30 बजे अपरान्ह
Related Questions - 3
162⁄3 मी./से. का मान किमी./घंटा में होगा -
A) 50 किमी./घंटा
B) 55 किमी./घंटा
C) 60 किमी./घंटा
D) 40 किमी./घंटा
Related Questions - 4
दो बराबर लम्बाई की रेलगाड़ियाँ समानान्तर पटरी पर एक ही दिशा में क्रमश: 46 किमीo/घण्टा और 36 किमीo/घण्टा की गति से चल रही हैं. तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को 36 सेo में पार कर लेती है. दोनों ट्रेनों की लम्बाई है:
A) 50 मीo
B) 80 मीo
C) 72 मीo
D) 82 मीo
Related Questions - 5
एक रेलगाड़ी जो की 40 किमी०/घंटा की गति से जा रही थी, ने एक व्यक्ति को जो की उसी दिशा में रेल पटरी के समान्तर. घोड़े पर 25 किमी०/घंटा की गति से दौड़ रहा था को 48 से० में पार किया. रेलगाड़ी की लम्बाई मीटर में बताएँ ?
A) 240
B) 120
C) 140
D) 200