Question :

एक व्यक्ति अपनी यात्रा 7 घण्टे में पूरी करता है जिसका 25 भाग बस से तय करता है तथा उसकी गति 40 किमीo/घण्टा है. शेष दूरी कार से तय करता है जिसकी गति 50 किमीo/घण्टा है. उसने कितनी दूरी तय की?


A) 280 किमीo
B) 300 किमीo
C) 350 किमीo
D) 320 किमीo

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक जीप एक कार का पीछा कर रही है जो जीप से 5 किमी आगे है. उनकी चाल क्रमशः 90 किमी/घंटा तथा 75 किमी/घंटा है. जीप, कार को कितने समय के बाद पकड लेगी|


A) 18 मिनट
B) 20 मिनट
C) 24 मिनट
D) 25 मिनट

View Answer

Related Questions - 2


54 किमी/घंटा के वेग को मीटर/सेकंड में बदलने पर प्राप्त होता है :


A) 14 मी/सेकंड
B) 21 मी/सेकंड
C) 15 मी/सेकंड
D) 27 मी/सेकंड

View Answer

Related Questions - 3


6000 किमी की एक उड़ान में एक वायुयान को मोसम ख़राब होने के कारण अपनी औसत गति 400 किमी./घंटा कम करनी पड़ी तथा उसके उड़ान के समय में 30 मिनट की वृद्धि हो गई. उड़ान का मूल समय कितना था ?


A) 112
B) 212
C) 312
D) 412

View Answer

Related Questions - 4


एक व्यक्ति एक निश्चित दुरी तय करने में साईकिल से जाने तथा स्कूटर से लौटने में 6 घंटे 30 मिनट लेता है. यदि वह दोनों ओर साईकिल से जाये तो 2 घंटे 10 मिनट अधिक लगते है. दोनों ओर स्कूटर से जाने में कितना समय लगेगा ?


A) 2 घंटे
B) 413 घंटे
C) 313 घंटे
D) 513 घंटे

View Answer

Related Questions - 5


एक बस एक निश्चित दूरी को 42 किमीo/घण्टा की गति से 8 घण्टे में तय करती है. उस दूरी को 6 घण्टे में तय करने के लिए बस की चाल में कितनी की वृद्धि करनी होगी ?


A) 12 किमीo/घण्टा
B) 10 किमीo/घण्टा
C) 14 किमीo/घण्टा
D) 8 किमीo/घण्टा

View Answer