क्रमश: 121 मी० एवं 99 मी० लम्बी दो रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में क्रमश: 60 किमी०/घंटा तथा 40 किमी०/घंटा की गति से चल रही है. कितने सेकंड में एक रेलगाड़ी दूसरी रेलगाड़ी को पार कर लेगी ?
A) 99 से०
B) 88 से०
C) 77 से०
D) इनमे से कोई नहीं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक बस एक निश्चित दूरी को 42 किमीo/घण्टा की गति से 8 घण्टे में तय करती है. उस दूरी को 6 घण्टे में तय करने के लिए बस की चाल में कितनी की वृद्धि करनी होगी ?
A) 12 किमीo/घण्टा
B) 10 किमीo/घण्टा
C) 14 किमीo/घण्टा
D) 8 किमीo/घण्टा
Related Questions - 2
P तथा Q दो स्टेशनों के बीच की दूरी 500 किमीo है. एक रेलगाड़ी स्टेशन P से Q की दिशा में 20 किमीo/घण्टा की गति से चलती है. दूसरी रेलगाड़ी उसी समय स्टेशन Q से P की दिशा में 30 किमीo/घण्टा की गति से चलती है. वे दोनों एक दूसरे को स्टेशन P से कितनी दूरी पर पार करेंगी ?
A) 40 किमीo
B) 200 किमीo
C) 300 किमीo
D) 120 किमीo
Related Questions - 3
एक बस पटना से भागलपुर 75 किमीo/घण्टा की चाल से जाती है तथा उसी रास्ते से 60 किमीo/घण्टा की चाल से वापिस आती है. यदि वह वापसी की यात्रा में 40 मिनट अधिक समय ले, तो पटना भागलपुर तक की दूरी कितनी है ?
A) 180 किमीo
B) 200 किमीo
C) 175 किमीo
D) 225 किमीo
Related Questions - 4
250 मी० लम्बी एक रेलगाड़ी 54 किमी०/घंटा की गति से चलने पर दूसरी रेलगाड़ी को 45 से० में पार करती है. दूसरी रेलगाड़ी की लम्बाई है ?
A) 425 मी०
B) 475 मी०
C) 365 मी०
D) 414 मी०
Related Questions - 5
एक रेलगाड़ी तथा एक कार की गति का अनुपात क्रमश: 16:15 है. एक बस 480 किमी. की दूरी 8 घंटे में तय करती है. बस की गति रेलगाड़ी की गति की तीन चोथाई है. 6 घंटे में कार कितनी दूरी तय करेगी |
A) 450 किमी.
B) 480 किमी.
C) 360 किमी.
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता