Question :

एक व्यक्ति एक निश्चित दुरी तय करने में साईकिल से जाने तथा स्कूटर से लौटने में 6 घंटे 30 मिनट लेता है. यदि वह दोनों ओर साईकिल से जाये तो 2 घंटे 10 मिनट अधिक लगते है. दोनों ओर स्कूटर से जाने में कितना समय लगेगा ?


A) 2 घंटे
B) 413 घंटे
C) 313 घंटे
D) 513 घंटे

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक खरगोश एक कुत्ते को 100 मीo  की दूरी पर देखा और तुरन्त दूसरी दिशा में 12 किमीo/घण्टा की चाल से भागा. उसके एक मिनट बाद कुत्ते ने खरगोश को भागते हुए देखा और 16 किमीo/घण्टा की चाल से उसका पीछा किया. कुत्ता खरगोश को कितनी दूरी पर पकड़ लेगा ?


A) 1000 मीo
B) 900 मीo
C) 1100 मीo
D) 1200 मीo

View Answer

Related Questions - 2


एक कार कोई यात्रा 18 घण्टे में तय करती है. यदि आधी दूरी 40 किमीo/घण्टा तथा शेष दूरी 60 किमीo/घण्टा की गति से तय की गई हो, तो कुल तय की गई दूरी थी-


A) 432 किमीo
B) 450 किमीo
C) 864 किमीo
D) 900 किमीo

View Answer

Related Questions - 3


एक क्लर्क की चाल उसके वास्तविक चाल से 5 किमीo/घण्टा अधिक होती है तो वह कार्यालय 20 मिनट पहले पहुँच जाता है जबकि चाल 3 किमीo/घण्टा कम होने पर वह कार्यालय 30 मिनट देर से पहुँचता है. उसकी वास्तविक चाल क्या है ?


A) 623 किमीo/घण्टा
B) 814 किमीo/घण्टा
C) 813 किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक रेलगाड़ी 60 किमीo/घण्टा की चाल से चलकर एक निश्चित दूरी को 45 मिनट में तय करती है. 36 मिनट में  इसी दूरी को तय करने के लिए रेलगाड़ी की गति क्या होनी चाहिए ?


A) 55 किमीo/घण्टा
B) 65 किमीo/घण्टा
C) 72 किमीo/घण्टा
D) 75 किमीo/घण्टा

View Answer

Related Questions - 5


एक ट्रेन 75.5 किमीo/घण्टा की गति से चल रही है और एक व्यक्ति ट्रेन की ही दिशा में 3.5 किमीo/घण्टा की गति से दौड़ रहा है. यदि ट्रेन उस व्यक्ति को 10 सेकेण्ड में पार कर लेती है तो ट्रेन की लम्बाई क्या है ?


A) 100 मीo
B) 120 मीo
C) 200 मीo
D) 250 मीo

View Answer