एक रेलगाड़ी तथा एक कार की गति का अनुपात क्रमश: 16:15 है. एक बस 480 किमी. की दूरी 8 घंटे में तय करती है. बस की गति रेलगाड़ी की गति की तीन चोथाई है. 6 घंटे में कार कितनी दूरी तय करेगी |
A) 450 किमी.
B) 480 किमी.
C) 360 किमी.
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
162⁄3 मी./से. का मान किमी./घंटा में होगा -
A) 50 किमी./घंटा
B) 55 किमी./घंटा
C) 60 किमी./घंटा
D) 40 किमी./घंटा
Related Questions - 2
एक स्कूल बस एक गाव से स्कूल तक की दुरी 12 किमी/घंटा की गति से तय करती है तथा 8 मिनट देरी से स्कूल पहुचती है. अगले दिन यह बस 20 किमी/घंटा की गति से तय करती है तथा समय से 10 मिनट पहले स्कूल पहुच जाती है. गाव तथा स्कूल के बीच की दूरी कितनी है?
A) 15 किमी.
B) 6 किमी.
C) 9 किमी.
D) 12 किमी.
Related Questions - 3
किसी यात्रा का आधा भाग 25 किमीo/घण्टा की गति से 1⁄3 भाग 40 किमी0/घण्टा की गति से तथा शेष भाग 50 किमीo/घण्टा की गति से तय किया. पूरे यात्रा में औसत गति क्या थी ?
A) 3119⁄11 किमीo/घण्टा
B) 37 किमीo/घण्टा
C) 30 किमीo/घण्टा
D) 3111⁄19
Related Questions - 4
दो रेलगाड़ियाँ A तथा B क्रमश: 80 किमीo/घण्टा तथा 65 किमीo/घण्टा की चाल से एक ही दिशा में गतिमान हैं. यदि इनकी लम्बाईयाँ क्रमश: 200 मीo तथा 300 मीo हों, तो रेलगाड़ी B में बैठे हुए एक व्यक्ति को रेलगाड़ी A कितने समय में पार कर जाएगी ?
A) 1 मिनट 10 सेo
B) 1 मिनट 12 सेo
C) 1 मिनट 15 सेo
D) 48 सेo
Related Questions - 5
दो शहर A तथा B एक दुसरे से 500 किमी की दूरी पर है. एक रेलगाड़ी प्रातः 8 बजे A से B की ओर 70 किमी/घंटा की गति से चलती है. 10 बजे एक अन्य गाडी B से A की ओर 110 किमी/घंटा की गति से चलती है. दोनों गाडियों आपस में कब मिलेंगी|
A) 1 बजे अपरान्ह
B) 12 बजे अपरान्ह
C) 12.30 बजे अपरान्ह
D) 1.30 बजे अपरान्ह