एक रेलगाड़ी तथा एक कार की गति का अनुपात क्रमश: 16:15 है. एक बस 480 किमी. की दूरी 8 घंटे में तय करती है. बस की गति रेलगाड़ी की गति की तीन चोथाई है. 6 घंटे में कार कितनी दूरी तय करेगी |
A) 450 किमी.
B) 480 किमी.
C) 360 किमी.
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक स्कूटर सवार पहले 50 किमीo/घण्टा की गति से 100 किमीo जाता है. अगली बार 40 किमीo/घण्टा की गति से 120 किमीo जाता है. उसकी औसत गति क्या है ?
A) 44.55 किमीo/घण्टा
B) 45 किमीo/घण्टा
C) 44 किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
P तथा Q दो स्टेशनों के बीच की दूरी 500 किमीo है. एक रेलगाड़ी स्टेशन P से Q की दिशा में 20 किमीo/घण्टा की गति से चलती है. दूसरी रेलगाड़ी उसी समय स्टेशन Q से P की दिशा में 30 किमीo/घण्टा की गति से चलती है. वे दोनों एक दूसरे को स्टेशन P से कितनी दूरी पर पार करेंगी ?
A) 40 किमीo
B) 200 किमीo
C) 300 किमीo
D) 120 किमीo
Related Questions - 3
रमेश 760 किमी की कुछ दूरी रेलगाड़ी द्वारा तथा कुछ कार द्वारा तय करता है. यदि वह 160 किमी रेलगाड़ी द्वारा तथा शेष कार द्वारा तय करे तो उसे 8 घंटे लगते है. यदि वह 240 किमी रेलगाड़ी द्वारा तथा शेष कार द्वारा तय करे, तो उसे 12 मिनट अधिक लगते है. रेलगाड़ी तथा कार की गति क्रमशः कितनी है?
A) 90 किमी. /घंटा, 60 किमी. /घंटा
B) 100 किमी. /घंटा, 80 किमी. /घंटा
C) 80 किमी. /घंटा, 70 किमी. /घंटा
D) 100 किमी. /घंटा, 90 किमी. /घंटा
Related Questions - 4
एक व्यक्ति एक निश्चित दुरी तय करने में साईकिल से जाने तथा स्कूटर से लौटने में 6 घंटे 30 मिनट लेता है. यदि वह दोनों ओर साईकिल से जाये तो 2 घंटे 10 मिनट अधिक लगते है. दोनों ओर स्कूटर से जाने में कितना समय लगेगा ?
A) 2 घंटे
B) 41⁄3 घंटे
C) 31⁄3 घंटे
D) 51⁄3 घंटे
Related Questions - 5
एक कार दिल्ली से अम्बाला 70 किमीo/घण्टा की गति से जाती है और 80 किमीo/घण्टा की गति से वापिस आती है. कार की औसत गति क्या है ?
A) 75 किमीo/घण्टा
B) 742⁄3किमीo/घण्टा
C) 761⁄2किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं