एक रेलगाड़ी तथा एक कार की गति का अनुपात क्रमश: 16:15 है. एक बस 480 किमी. की दूरी 8 घंटे में तय करती है. बस की गति रेलगाड़ी की गति की तीन चोथाई है. 6 घंटे में कार कितनी दूरी तय करेगी |
A) 450 किमी.
B) 480 किमी.
C) 360 किमी.
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
दो शहर A तथा B एक दुसरे से 500 किमी की दूरी पर है. एक रेलगाड़ी प्रातः 8 बजे A से B की ओर 70 किमी/घंटा की गति से चलती है. 10 बजे एक अन्य गाडी B से A की ओर 110 किमी/घंटा की गति से चलती है. दोनों गाडियों आपस में कब मिलेंगी|
A) 1 बजे अपरान्ह
B) 12 बजे अपरान्ह
C) 12.30 बजे अपरान्ह
D) 1.30 बजे अपरान्ह
Related Questions - 2
एक जीप एक कार का पीछा कर रही है जो जीप से 5 किमी आगे है. उनकी चाल क्रमशः 90 किमी/घंटा तथा 75 किमी/घंटा है. जीप, कार को कितने समय के बाद पकड लेगी|
A) 18 मिनट
B) 20 मिनट
C) 24 मिनट
D) 25 मिनट
Related Questions - 3
300 मी० लम्बी एक रेलगाड़ी 54 किमी०/घंटा की रफ़्तार से चल रही है. उसे एक पुल पार करने में 40 से० लगते है. पुल की लम्बाई है :
A) 250 मी०
B) 300 मी०
C) 325 मी०
D) 350 मी०
Related Questions - 4
दो रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में एक ही स्थान से चलती हैं. पहली रेलगाड़ी एक नियत समय पर 40 किमीo/घण्टा की चाल से तथा दूसरी रेलगाड़ी 5 घण्टे बाद 65 किमीo/घण्टा की चाल से चलती है. दूसरी रेलगाड़ी, पहली रेलगाड़ी को कितनी देर में पकड़ लेगी ?
A) 7 घण्टे बाद
B) 6 घण्टे बाद
C) 8 घण्टे बाद
D) 5 घण्टे बाद
Related Questions - 5
300 मी. लम्बी एक रेलगाड़ी एक आदमी को 20 से. में पार करती है. रेलगाड़ी की गति है :
A) 48 किमी./घंटा
B) 50 किमी./घंटा
C) 54 किमी./घंटा
D) 60 किमी./घंटा