Question :

अभ्रक क्या है ?


A) विद्युत तथा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक
B) ऊष्मा का खराब तथा विद्युत का अच्छा चालक
C) दोनों ऊष्मा तथा विद्युत का खराब चालक
D) ऊष्मा का अच्छा तथा विद्युत का खराब चालक

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


N.T.P पर 44.8 लीटर CO2 में मोलों की संख्या है-


A) 2
B) 6.022 × 1023
C) 1
D) 3

View Answer

Related Questions - 2


विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है - 


A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।

View Answer

Related Questions - 3


शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (hypodermic syringe) को रोगाणुरहित (sterlize) करने का उत्तम तरीका है -


A) इसका ऐल्कोहॉल में थोड़ी देर के लिए छोड़ देना।
B) इसको एल्कोहॉल और जल के मिश्रण से साफ करना।
C) जल में उबालना।
D) प्रेशर कुकर के अन्दर जल में उबालना

View Answer

Related Questions - 4


शर्करा विलयन के किण्वन से बनने वाली गैस है-


A) सल्फर डाइऑक्साइड
B) कार्बन मोनोऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) मेथेन

View Answer

Related Questions - 5


उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो-


A) रासायनिक अभिक्रियाओं को रोक देता है
B) रासायनिक अभिक्रिया को प्रारम्भ करने में सहायता करता है
C) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल (speed) को बदलता है
D) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल को घटाता है

View Answer