Question :

बोधगया के महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस काल में हुआ था ?


A) मौर्यकाल
B) शुंग काल
C) गुप्तकाल
D) कण्व काल

Answer : C

Description :


बोधगया के महाबोधि मन्दिर का निर्माण गुप्तकाल में हुआ था। महाबोधि मंदिर को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है।


Related Questions - 1


अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर किस कथा का दृष्य अंकित हैं?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) नल दमयंती के प्रणय-गाथा
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।


A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में अधिष्ठापित विद्युत क्षमता का मुख्य स्रोतक्या है?


A) जल विद्युत
B) परमाणु विद्युत
C) ताप विद्युत
D) नवीकरणीय ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 4


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार में द्विसदनात्मक विधानमंडल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कौन-से इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था ?


A) हमारा संघर्ष
B) अंतिम संघर्ष
C) आजादी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer