Question :

भिन्न धातुओँ के बने एक-एक किग्रा. के चार घन (cube) जल में तौले जायें तो -


A) प्रत्येक का भार एक ही होगा
B) न्यूनतम घनत्व वाले घन का भार न्यूनतम होगा
C) न्यूनतम घनत्व वाले घन का भार अधिकतम होगा
D) उपरोक्त में से कोई सत्य नहीं है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किसी झील की बर्फ जमी सतह का ताप - 15˚ C हो तो इसके ठीक नीचे झील में जल (बर्फ के संपर्क की जल सतह) का ताप क्या होगा ?


A) 0˚ C
B) 4˚ C
C) -15˚ C
D) -7.5˚ C

View Answer

Related Questions - 2


ध्वनि तरंगों की आवृत्ति का संबंध उसके -


A) आयाम से है
B) प्रबलता से है
C) तारत्व से है
D) गुणवत्ता से है

View Answer

Related Questions - 3


ध्वनि में डाप्लर प्रभाव उस समय नहीं सुनाई पड़ता जबकि -


A) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक से दूर जा रहा हो
B) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक की ओर आ रहा हो
C) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक व स्रोत की सीध-रेखा के लम्बवत् गमन
D) ध्वनि का स्रोत अति उच्च आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न करता हो

View Answer

Related Questions - 4


समतल दर्पण द्वारा बनी प्रतिबिम्ब -


A) वास्तविक होता है
B) आभासी होता है
C) पटल पर बन सकता है
D) वस्तु से जरा सा छोटा बनता है

View Answer

Related Questions - 5


किसी पिंड का वेग दुगुना हो जाये तो -


A) उसका त्वरण दुगुना होगा
B) उसका संवेग दुगुना होगा
C) उसकी गतिज ऊर्जा दुगुनी होगी
D) उसकी स्थितिज ऊर्जा दुगुनी होगी

View Answer