Question :

भिन्न धातुओँ के बने एक-एक किग्रा. के चार घन (cube) जल में तौले जायें तो -


A) प्रत्येक का भार एक ही होगा
B) न्यूनतम घनत्व वाले घन का भार न्यूनतम होगा
C) न्यूनतम घनत्व वाले घन का भार अधिकतम होगा
D) उपरोक्त में से कोई सत्य नहीं है

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


सिर के सूखे बालों में कड़ी रबड़ के कंघे से कंघी करने पर कड़कड़ाहट की ध्वनि का कारण -


A) आवेशित (charged) कंघे से बालों का टकराना
B) छोटे-छोटे विद्युत स्फुरन
C) कंघे द्वारा बालों में रगड़
D) उपरोक्त जैसा कुछ नहीं

View Answer

Related Questions - 2


समुद्र में डूबी वस्तुओं का पता लगाने हेतु प्रयुक्त उपकरण -


A) रडार
B) सोनार
C) क्वासार
D) पल्सार

View Answer

Related Questions - 3


हाइड्रोजन बम -


A) नियंत्रिक विखण्डन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
B) अनियंत्रित विखणडन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
C) निंयत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है
D) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया के नियम पर आधारित है

View Answer

Related Questions - 4


रेलवे प्लेटफार्म के किनारे पर खड़े युवक के सामने तेज गति से रेलगाड़ी के गुजरने पर युवक -


A) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
B) प्लेटफार्म पर गाड़ी से दूर जा गिरता है
C) गाड़ी की ओर गिर पड़ता है
D) गाड़ी की ओर या उससे दूर गिर पड़ता है जो गाड़ी की चाल पर नर्भर करता है

View Answer

Related Questions - 5


किसी पिंड का वेग दो गुना होने पर, उसकी गतिज – ऊर्जा-


A) दुगुनी हो जाएगी
B) आधी रह जाएगी
C) चार गुना हो जाएगी
D) एक- चौथाई रह जाएगी

View Answer