Question :
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।
Answer : C
विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है -
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
पैट्रोलियम पाया जाता है-
A) आग्नेय शैलों में
B) अवसादी शैलों में
C) कायांतरी (metamorphic) शैलों में
D) कच्छ (marshy) भूमि में
Related Questions - 2
काष्ठ कोयला बनाने के लिए लकड़ी _________जलाते हैं।
A) वायु की उपस्थिति में
B) शुद्ध ऑक्सीजन का उपस्थिति में
C) वायु की अनुपस्थिति में
D) नाइट्रोजन और अक्रिय गैसों की उपस्थिति में
Related Questions - 3
निम्नलिखित को उनके रासायनिक सूत्र सही जोड़ियाँ बनाइए-
सूची-I सूची-II
A प्राकृतिक गैस 1. CO2
B हास्य गैस 2. N2O
C शुष्क बर्फ 3. NH3
D अमोनिया 4. CH4
कूटः A B C D
A) 1 2 4 3
B) 1 3 4 2
C) 4 2 1 3
D) 2 3 4 1
Related Questions - 4
प्रकाश रासायनिक धूम कुहरा (smog) के उत्पाद है
1. परऑक्सीलऐसीटिक नाइट्रेट
2. कार्बन मोनोऑक्साइड
3. ओजोन
सही उत्तर है-
A) 1, 2 और 3
B) 1 और 2
C) 2 और 3
D) 1 और 3