Question :

विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है - 


A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किसी भी रासायनिक यौगिक की न्यूनतम सम्भव इकाई है -


A) परमाणु
B) इलेक्ट्रॉन
C) प्रोट्रॉन
D) अणु

View Answer

Related Questions - 2


जब कोई वस्तु धनावेशित होती है, तो वह-


A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है
B) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है
C) प्रोटॉन का परित्याग करती है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


लॉफिंग गैस है-


A) NO
B) CO
C) N2O
D) SO2

View Answer

Related Questions - 4


‘मैग्नीशियम का दूध’ रासायनिक तौर पर निम्नलिखित होता है-


A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
B) सोडियम बाइकार्बोनेट
C) कैल्सियम हाइड्रोऑक्साइड
D) मैग्नीशियम हाइड्रोऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित में से कौन-सी गैस का आवरण, सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित कर लेता है?


A) ओजोन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन

View Answer