Question :
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।
Answer : C
विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है -
A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
प्रबल अम्लों को रखने के बर्तन निम्नलिखित के बने होते हैं-
A) प्लेटिनम
B) पीतल
C) तांबा
D) काँच
Related Questions - 2
अस्पतालों में सांस लेने वाली ऑक्सीजन नली में ऑक्सीजन और निम्नलिखित गैस होती है -
A) नाइट्रोजन
B) हिलियम
C) आर्गान
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Related Questions - 3
एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्यायें समान नहीं हो सकती। यह नियम निम्न वैज्ञानिक से सम्बन्धित है-
A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस
Related Questions - 4
बोरिक अम्ल है-
A) मृदुल प्रतिरोधी (antiseptic)
B) रोगाणुनाशी
C) तेल प्रतिरोधी
D) प्रतिजैविक (antibiotic)
Related Questions - 5
रासायनिक रुप से गन्ने की शर्कारा -
A) लेक्टोज है
B) ग्लूकोज है
C) सुक्रोज है
D) फ्रक्टोज है