Question :

विस्फोट तथा दहन के बीच निम्नलिखित अंतर है - 


A) दहन एक रासायनिक अभिक्रिया है जबकि विस्फोट भौतिक कारकों से होता है।
B) दहन केवल वायु में घटित होता है, जबकि विस्फोट बगैर वायु के भी घटित हो सकता है।
C) विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ़ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है।
D) दहन के साथ-साथ ऊष्मा की हानि होती है जबकि विस्फोट के साथ ऊष्मा का अवशोषण होता है।

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


परिशुद्ध ऐल्कोहॉल है -


A) 100% प्रूफ
B) 95% ऐल्कोहॉल 5% जल
C) 200% प्रूफ
D) परिशोधित (rectified) स्पीरिट

View Answer

Related Questions - 2


भारत में उन स्थानों का क्रम जहां तांबा, सोना, लोहा तथा कोयला पाये जाते हैं इस प्रकार है -


A) कोलार, खेतड़ी, कुद्रेमुख, झरिया
B) झरिया, कोलार, कुद्रेमुख, खेतड़ी
C) कुद्रेमुख, झरिया, कोलार, खेतड़ी
D) खेतड़ी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया

View Answer

Related Questions - 3


जल के प्राप्त गुणधर्म है-

 

I. यह चुम्बक द्वारा आकर्षित होता है।

 

II. यह विद्युत का बहुत अच्छा चालक है।

 

III. इसमें ऑक्सीजन परमाणु के विपरीत दिशा में हाइड्रोजन के साथ ध्रुवीय सहसंयोजक आबंध हैं जिसकी वजह से अणु रैखिक है।


A) I, II, व III
B) केवल I व II
C) केवल II व III
D) केवल II

View Answer

Related Questions - 4


किसी धातु का किसी रसायन तथा ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर उसमें जंग लगने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?


A) ऑक्सीडेसन
B) कोरोजन
C) परत निर्माण
D) पास्चुराइजेसन

View Answer

Related Questions - 5


काष्ठ कोयला बनाने के लिए लकड़ी _________जलाते हैं।


A) वायु की उपस्थिति में
B) शुद्ध ऑक्सीजन का उपस्थिति में
C) वायु की अनुपस्थिति में
D) नाइट्रोजन और अक्रिय गैसों की उपस्थिति में

View Answer