Question :

कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -


A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

View Answer

Related Questions - 2


जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा का नाम है-


A) कार्बनिक रसायन
B) भौतिक रसायन
C) जैविक रसायन
D) अकार्बनिक रसायन

View Answer

Related Questions - 3


रासायनिक रुप में शुष्क हिम (dry ice) है।


A) आसुत जल से बना हुआ हिम
B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
C) ठोस सल्फर डाइऑक्साइड
D) उपशून्य तापमान पर रखा हिम

View Answer

Related Questions - 4


सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?


A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


व्यापारिक तौर पर अमोनिया का उत्पादन अत्यावश्यक है क्योंकि यह निम्नलिखित के काम में आता है -


A) बहुलकीकरण से प्रोटीन बनाने में
B) साबुन बनाने में
C) कृत्रिम खाद्य पदार्थ बनाने में
D) उर्वरक बनाने में

View Answer