Question :

कागज पर पुराने उंगलियों के निशान निम्नलिखित में डेवेलप किया जा सकता है -


A) सिल्वर नाइट्रेट विलयन
B) निनहाइड्रिन विलयन (H2 O2)
C) आयोडीन धूमन (fuming)
D) सार्वात्रिक धूसर चूर्ण (universal grey powder)

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


भारी जल में-


A) वायु अधिक मात्रा में घुली हुई होती है
B) खनिज तथा लवण अधिक मात्रा में घुले हुए होते हैं
C) हाइड्रोजन की जगह ड्यूटीरियम होता है
D) कार्बनिक अपद्रव्य (impurities) होते है।

View Answer

Related Questions - 2


बराबर अनुपात में मिलाए गए ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज के मिश्रण को कहते हैं-


A) सुक्रोज
B) गन्ने की शर्करा
C) प्रतीप शर्करा
D) भूरी शर्करा

View Answer

Related Questions - 3


टिकिया या कैप्सूल वाली दवाई की शीशियों में सिलिका जेल का एक छोटा पाउच रखा जाता है


A) नमी को सोखने के लिए
B) गैसों का अवशोषण करने के लिए
C) शीशी को गरम रखने के लिए
D) बैक्टीरिया को मारने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है-


A) नाभिकीय संलयन से
B) नाभिकीय विखण्डन से
C) रासायनिक अभिक्रिया से
D) कोयला जलने से

View Answer

Related Questions - 5


रंगबंधक (mordant) वह पदार्थ है जो


A) कपड़ों पर रंग पक्का करने के काम आता है
B) विरंजक का काम करता है
C) रंग को प्रगाढ़ बनाने के लिए सक्षम है
D) अत्यन्त कठोर ठोस होते हैं

View Answer