किसी वर्ग की भुजा मापने में 20% अधिक मापने की त्रुटि हो जाने पर इसका क्षेत्रफल कितना प्रतिशत बढ़ जायेगा ?
A) 40%
B) 44%
C) 42%
D) 40.25%
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
चीनी का भाव 15 रु. प्रति किग्रा. से 20 रु. प्रति किग्रा. होने पर एक गृहिणी को चीनी का खपत कितना प्रतिशत कम कर देना चाहिए की इस मद में खर्च न बढे ?
A) 331⁄3%
B) 25%
C) 162⁄3%
D) 371⁄2%
Related Questions - 2
यदि चीनी के मूल्य में 21% की वृद्धि की जाती है और कोई व्यक्ति अपने खर्च में केवल 12% की ही वृद्धि करना चाहता है, तो उसे खपत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी ?
A) 7.4%
B) 7.2%
C) 7.6%
D) 7.8%
Related Questions - 3
एक लेखक पुस्तक के छपे मूल्य पर 15% रायल्टी पाता है. यदि एक पुस्तक का छपा मूल्य 60रु◦ है तथा 1100 प्रतियाँ उसकी बिक गयी हों तो उसको कितनी रायल्टी मिलेगी ?
A) 2,349 रु◦
B) 9,900 रु◦
C) 8,580 रु◦
D) 2,700 रु◦
Related Questions - 4
किसी परीक्षा में 42% अभ्यर्थी हिन्दी में फेल हुए तथा 52% अंग्रेजी में फेल हुए. यदि 17% अभ्यर्थी दोनों विषयों में फेल हुए तथा 69 अभ्यर्थी दोनों विषयों में पास हुए तो परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या क्या है ?
A) 300
B) 350
C) 250
D) 400
Related Questions - 5
एक परीक्षा में 35% विद्यार्थी एक विषय में तथा 42% दूसरे विषय में उत्तीर्ण हुए. यदि 15% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण रहे तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या 2500 हो, तो केवल एक ही विषय में कितने विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ?
A) 325
B) 1175
C) 2125
D) 2225