एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. सफल उम्मीदवार कुल मतों का 48% मत प्राप्त कर 1500 मतों से विजयी रहा. पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?
A) 72,000
B) 70,500
C) 70,000
D) 72,050
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक परीक्षा में 58% छात्रा अंग्रेजी में 37% गणित में तथा 19% दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण रहीं. कुल कितने प्रतिशत छात्र अनुत्तीर्ण हुए ?
A) 72%
B) 75%
C) 76%
D) 78%
Related Questions - 2
जब किसी वस्तु की मूल्य में 20% की कमी हुई, तो उसकी बिक्री में x% की वृद्धि हुई| यदि राजस्व प्राप्ति में 60% की वृद्धि हुई है, तो x का मान है-
A) 120
B) 100
C) 96
D) 80
Related Questions - 3
श्रोताओं में से 1⁄6 भाग पुरुष तथा 1⁄3 भाग महिलायें हैं. शेष बच्चे हैं. बच्चों की कुल संख्या श्रोताओं की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 50%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
यदि किसी संख्या के 1⁄4 का 1⁄3, 15 है, तो उस संख्या का 30% क्या है ?
A) 35
B) 36
C) 45
D) 54
Related Questions - 5
एक सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि 25% व्यक्ति उत्पादन A को पसन्द करते हैं जबकि 40% उत्पादन B को पसन्द करते हैं. B को पसन्द करने वाले तथा निश्चित रुप से न कह पाने वाले व्यक्तियों की संख्या का अन्तर 410 था. कुल कितने व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया ?
A) 8,000
B) 8,200
C) 8,400
D) 8,500