Question :

एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. सफल उम्मीदवार कुल मतों का 48% मत प्राप्त कर 1500 मतों से विजयी रहा. पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?


A) 72,000
B) 70,500
C) 70,000
D) 72,050

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


348 का 6623% = ?


A) 132
B) 230
C) 332
D) 232

View Answer

Related Questions - 2


एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इस चुनाव में 68 मत अवैध घोषित कर दिए गए. जीतने वाले उम्मीदवार ने 52% मत प्राप्त किया तथा वह 98 मतों से जीता. कुल कितने मत प्रयोग किए गए ?


A) 2518
B) 2450
C) 2382
D) 3450

View Answer

Related Questions - 3


प्रवीण की आय प्रदीप की आय से 20% कम है और प्रदीप की आय पंकज की आय से 10% कम है. यदि पंकज की आय 180 रु. हो, तो प्रवीण की आय होगी ?


A) 126 रु.
B) 162 रु.
C) 145 रु.
D) 129.60 रु.

View Answer

Related Questions - 4


80,000 रु◦ में एक प्लाट खरीदकर उस पर 2,70,000 रु◦ लागत से मकान बनाई गई. यदि प्लाट के मूल्य में 20% वार्षिक दर से वृद्धि हो तथा मकान के मूल्य में 20% वार्षिक दर से घटोतरी हो, तो कितने वर्ष बाद दोनों का मूल्य समान हो जाएगा ?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


एक गाँव में स्त्री तथा पुरुष 3 : 5 के अनुपात में है. यदि 36% स्त्रियाँ तथा 28% पुरुष अशिक्षित हों तो कितने प्रतिशत व्यक्ति शिक्षित हैं ?


A) 60%
B) 65%
C) 69%
D) 72%

View Answer