एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. इसमें कुल मतदाताओं में से 5% ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. सफल उम्मीदवार कुल मतों का 48% मत प्राप्त कर 1500 मतों से विजयी रहा. पराजित उम्मीदवार को कितने मत मिले ?
A) 72,000
B) 70,500
C) 70,000
D) 72,050
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
दो वस्तुओं की कीमतें 4 : 5 के अनुपात में है| यदि पहले की कीमत में x% की वृद्धि हुई है और दूसरे की कीमत में 30% की कमी हुई है, तो A और B की नई कीमतें 10 : 7 के अनुपात में होंगी| x का मान हैं-
A) 25
B) 22.5
C) 24.5
D) 20
Related Questions - 2
एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने कुल मतों का 43% मत प्राप्त किया तथा वह 336 मतों से हार गया. डाले गये कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए.
A) 2,000
B) 2,100
C) 2,400
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने पड़ते हैं. एक छात्र ने 30% अंक प्राप्त किया तथा वह 12 अंकों से अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया. पूर्णाक क्या है ?
A) 100
B) 110
C) 120
D) 125
Related Questions - 4
एक क्रिकेट टीम ने वर्ष में खेले गए कुल मैचों के 30% मैच जीते हैं. यदि इस टीम ने 55% मैच हारे हैं तथा 3 मैच बराबर रहे हैं, तो टीम ने वर्ष में कुल कितने मैच खेले हैं ?
A) 10
B) 12
C) 18
D) 20
Related Questions - 5
खाद्य तेल की कीमत में 25% की वृद्धि हो गई| उसी बजट को बनाए रखने के लिए एक परिवार को अपने उपभोग में कितने प्रतिशत की कमी करनी चाहिए?
A) 30%
B) 80%
C) 20%
D) 70%