Question :
A) एक प्रशान्तक (tranquilizer) है
B) प्राकृतिक उत्पाद नहीं है
C) सूक्ष्मजीवों से निकाला जाता है
D) एक रंगबंधक (mordant) रंजक है
Answer : A
सर्पसिल (serpasil)
A) एक प्रशान्तक (tranquilizer) है
B) प्राकृतिक उत्पाद नहीं है
C) सूक्ष्मजीवों से निकाला जाता है
D) एक रंगबंधक (mordant) रंजक है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
‘रबर के वाल्कनाइजेशन की प्रक्रिया’ का किस वैज्ञानिक ने आविष्कार किया था?
A) चार्ल्स डार्विन
B) डाल्टन
C) चार्ल्स गुडईयर
D) सी.वी. रमन
Related Questions - 2
किसी बंद कमरे में कोयला या चारकोल का जलना घातक होता है क्योंकि-
A) इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस उत्पन्न होती है
B) इसके जलने की प्रक्रिया सम्पूर्ण ऑक्सीजन शोषित कर लेती है अतः सांस लेने में कठिनाई होती है
C) इससे उत्पन्न ऊष्मा असह्य होती है
D) इससे आग लगने का गम्भीर खतरा होता है
Related Questions - 3
उत्प्रेरक वह पदार्थ है जो-
A) रासायनिक अभिक्रियाओं को रोक देता है
B) रासायनिक अभिक्रिया को प्रारम्भ करने में सहायता करता है
C) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल (speed) को बदलता है
D) रासायनिक अभिक्रियाओं की चाल को घटाता है
Related Questions - 4
लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-
I. एसीटोन
II. मेथैनॉल
III. एथानॉल
इन तीनों में से मुख्य हैं-
A) I, II और III
B) I और III
C) I और II
D) II और III
Related Questions - 5
एन्जाइमों की वह प्रमुख विशेषता जो उन्हें कार्बनिक संश्लेषण में लोकप्रिय बनाती है-
A) सुलभता
B) जटिल प्रकृति
C) विशिष्टता
D) स्थायित्व