एक स्कूल बस एक गाव से स्कूल तक की दुरी 12 किमी/घंटा की गति से तय करती है तथा 8 मिनट देरी से स्कूल पहुचती है. अगले दिन यह बस 20 किमी/घंटा की गति से तय करती है तथा समय से 10 मिनट पहले स्कूल पहुच जाती है. गाव तथा स्कूल के बीच की दूरी कितनी है?
A) 15 किमी.
B) 6 किमी.
C) 9 किमी.
D) 12 किमी.
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक ट्रेन में 32 डिब्बे है. प्रत्येक डिब्बा 72 मी० लम्बा है. इंजन की लम्बाई 90 मी० है. ट्रेन 60 किमी०/घंटा की गति से चल रही है. 900 मी० लम्बे पुल को पार करने में उसे कितना समय लगेगा :
A) 2.394 मिनट
B) 3 मिनट
C) 11 मिनट
D) 3.294 मिनट
Related Questions - 2
एक रेलगाड़ी 92.4 किमीo/घण्टा की चाल से 10 मिनट में कितनी दूरी तय करेगी ?
A) 14,400 मीo
B) 12,700 मीo
C) 11,500 मीo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक कार दिल्ली से अम्बाला 70 किमीo/घण्टा की गति से जाती है और 80 किमीo/घण्टा की गति से वापिस आती है. कार की औसत गति क्या है ?
A) 75 किमीo/घण्टा
B) 742⁄3किमीo/घण्टा
C) 761⁄2किमीo/घण्टा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
बराबर लम्बाई की दो रेलगाड़ियाँ एक बिजली के खम्भे को क्रमश: 8 सेo तथा 6 सेo में पार कर जाती है. यदि दोनों रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में गतिमान हों, तो उनमें से एक-दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा ?
A) 36 सेo
B) 32 सेo
C) 45 सेo
D) 48 सेo
Related Questions - 5
200 मी० लम्बी ट्रेन 300 मी० लम्बे प्लेटफार्म को 25 से० में पूर्णत: पार कर लेती है. रेलगाड़ी की गति है :
A) 54 किमी०/घंटा
B) 60 किमी०/घंटा
C) 72 किमी०/घंटा
D) 75 किमी०/घंटा