एक रेलगाड़ी जो की 40 किमी०/घंटा की गति से जा रही थी, ने एक व्यक्ति को जो की उसी दिशा में रेल पटरी के समान्तर. घोड़े पर 25 किमी०/घंटा की गति से दौड़ रहा था को 48 से० में पार किया. रेलगाड़ी की लम्बाई मीटर में बताएँ ?
A) 240
B) 120
C) 140
D) 200
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक ट्रेन यदि रुके नहीं तो उसकी गति 80 किमीo/घण्टा है. लेकिन वह 560 किमीo की दूरी 8 घण्टे में तय करती है. उसे प्रति घण्टे कितना रुकना पड़ता है ?
A) 71⁄2
B) 84⁄7
C) 52⁄7
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
एक चोर को एक सिपाही ने 200 मीo की दूरी पर देखा. चोर और सिपाही दोनों उसी समय दौड़ पड़े. यदि चोर 10 किमीo/घण्टा और सिपाही 12 किमीo/घण्टा की चाल से दौड़े तो सिपाही कितनी दूरी पर उसे पकड़ लेगा ?
A) 2 किमीo
B) 1 किमीo
C) 5 किमीo
D) 1.2 किमीo
Related Questions - 3
पति और पत्नी में लड़ाई हो गई. पत्नी घर छोड़कर 4 किमीo/घण्टा की गति से रेलवे स्टेशन की ओर चली. पति यह सोचकर कि वहीं वह आत्महत्या न कर ले, 10 मिनट बाद रेलवे स्टेशन की तरफ 6 किमीo/घण्टा की गति से दौड़ा. रेलवे स्टेशन 5 किमीo की दूरी पर था. क्या वह अपनी पत्नी को रेलवे स्टेशन पहुँचने के पहले पकड़ लेगा ?
A) हाँ
B) नहीं
C) सूचना अपर्याप्त है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
60 किमी./घंटा की गति से दौड़ रही 250 मी. लम्बी ट्रेन किसी बिजली के खम्भे को कितने से० में पार कर लेगी ?
A) 12.5 से०
B) 15 से०
C) 25 से०
D) 30 से०
Related Questions - 5
300 मी. लम्बी एक रेलगाड़ी एक आदमी को 20 से. में पार करती है. रेलगाड़ी की गति है :
A) 48 किमी./घंटा
B) 50 किमी./घंटा
C) 54 किमी./घंटा
D) 60 किमी./घंटा